फांसी टोंगरी पहाडी मंदिर मे पांच मंदिर में पांच पुजारी करेगें सावन माह का स्वागत

Ranchi : फांसी टोंगरी पहाड़ी मंदिर में गुरू पूर्णिमा पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इस मौके पर मंदिर में पूजा-पाठ की विशेष व्यवस्था की गई है. मंदिर को सजाया जा रहा है. कल, यानी 10 जुलाई को मंदिर में विशेष अनुष्ठान होंगे. गंगा आरती होगी. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण होगा.

 

11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है. पहाड़ी मंदिर मे 30 दिनों तक विशेष जलढराई होगी. बाबा भोले नाथ के दर्शन के लिए कावड़ियो का आगमन होगा. कांवड़ियों के स्वागत के लिए मुख्य मंदिर के सामने द्वार बनाया गया है. 

 

Uploaded Image

 

 

पिंटू पांडे और ओमकार नाथ मिश्र कराएंगे पूजा

 

गुरू पूर्णिमा की सुबह मंदिर में पूजा अर्चना होगी. पहाडी मंदिर के पुजारी मनोज मिश्र ने बताया कि पहाड़ी में चार मंदिर है. पहली काली मंदिर, दूसरा महाकाल का मंदिर है. इन दोनों मंदिरों में दो पुजारी गुरू पूर्णिमा का अनुष्ठान कराएंगे. तिसरा विश्वनाथ मंदिर  है. इसमें राधाकृष्ण मिश्र पूजा कराएंगे. चौथा बाबा भोलेनाथ और नागदेवता का मंदिर है, इसमें पिंटु पांडे औऱ ओमकार नाथ मिश्र उर्फ कबीर बाबा पूजा कराएंगे. पाचवां प्राचीन मंदिर नाग देवता का केंद्र बिंदु है. यहां पर सुरेश पाहन पूजा पाठ करेगें. 

 

गुरू पुर्णिमा के मौके पर बाबा भोलेनाथ को पान पता सुपारी, लौंग, इलाइची चढ़ाकर सावन माह के लिए बाबा भोलेनाथ को निमंत्रण दिया जायेगा. 11 जुलाई से सभी पुजारी सावन महीने तक अपने-अपने स्थान पर शिवभक्तो को पूजा पाठ कराएंगे.