राज्यवासियों को मंत्री ने दी गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
Garhwa: राज्य सरकार में मंत्री और गढ़वा विधायक मिथिलेश ठाकुर ने बताया कि क्षेत्र में 20 करोड़ की लागत से पांच नयी सड़कों का निर्माण किया जाएगा. सरकारी ने इसकी प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान कर दी है. इनमें गढ़वा प्रखंड में दो, रंका, मेराल एवं रमकंडा में एक-एक सड़कों का निर्माण होना है. मंत्री ने बताया कि गढ़वा प्रखंड में मझिआंव आरईओ रोड से यज्ञशाला होते हुए नामधारी कॉलेज तक चार करोड़ 99 लाख 22 हजार 300 रुपये की लागत से 5.59 किमी, रामजीत डीलर के घर से पुराना स्टैंड पीडब्लूडी रोड तक एक करोड़ 80 लाख 70 हजार 400 रूपये की लागत से 1.51 किमी, मेराल प्रखंड में गढ़वा-मझिआंव राजमार्ग खोलरा से बीरबंधा सीमा तक चार करोड़ 68 लाख 4300 रूपये की लागत से 4.26 किमी, रंका प्रखंड में एनएच 343 सिंगारकला से उंचरी होते हुए सेवाडीह मुख्य पथ तक चार करोड़ 22 लाख 40 हजार 100 रूपये की लागत से 5.6 किमी तथा रमकंडा प्रखंड के उदयपुर में सीधाटांड़ मोड़ से ललेहा तक एक करोड़ 83 लाख 43 हजार 400 रूपये की लागत से 1.75 किमी सड़क का निर्माण किया जाएगा. मंत्री ने बताया की आजादी के बाद आज तक इन सड़कों का निर्माण कार्य हुआ नहीं है. अब तक ये सभी सड़कें कच्ची सड़कें ही हैं. क्षेत्र के लोगों के लिए सड़कें काफी महत्वपूर्ण हैं. इन क्षेत्रों के लोगां की लंबे समय से इसके निर्माण की मांग थी. मंत्री ने कहा कि उनके प्रयास से मुख्यमंत्री ने इन सड़कों के निर्माण की स्वीकृति प्रदान कर गढ़वा वासियां को नये साल एवं गणतंत्र दिवस का बेहतर तोहफा दिया है. इसे भी पढ़ें- रांचीः">https://lagatar.in/ranchi-advocate-accused-of-molesting-a-10-year-old-girl-case-registered/">रांचीःअधिवक्ता पर 10 वर्ष की बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप, मामला दर्ज [wpse_comments_template]