गुजरात यूनिवर्सिटी में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट, गृह राज्य मंत्री ने घटना की जांच के आदेश दिये

 Ahmedabad : गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल कैंपस में विदेशी छात्रों के साथ मारपीट किये जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है. इस मामले में राज्य सरकार ने अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने का आदेश दिया है. अहमदाबाद के पुलिस कमिश्नर जीएस मलिक ने गुजरात यूनिवर्सिटी स्थित हॉस्टल पहुंचकर मामले की जानकारी ली है. जानकारी के अनुसार गुजरात यूनिवर्सिटी में 300 विदेशी छात्र पढते हैं. नेशनल">https://lagatar.in/category/desh-videsh/">नेशनल

खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कैंपस में नमाज पढ़ने को लेकर झगड़ा  शुरू हुआ था

पुलिस कमिश्नर के अनुसार कैंपस में झगड़ा नमाज पढ़ने को लेकर शुरू हुआ था. `हॉस्टल के A ब्लॉक में 75 विदेशी छात्र रहते हैं. रात को 10.30 बजे वे हॉस्टल कैंपस में नमाज पढ़ रहे थे. तभी 25 -30 लोग वहां आये और उन्हें बाहर नमाज पढ़ने से मना किया.. इसी बात को लेकर नोक झोंक शुरू हो गयी. झगड़ा बढ़ गया और और तोड़फोड़ शुरू हो गयी. जो जानकारी सामने आयी है, उसके अनुसार रमजान माह में रात के समय A ब्लॉक में तरावीह के दौरान सामने के B ब्लॉक से तीन छात्रों ने आकर इस पर विरोध जताया था. इसी क्रम में वहां भीड़ पहुंच गयी. आरोप है कि भीड़ में शामिल लोगों ने हमला शुरू कर दिया.

पुलिस की टीम  पांच मिनट के अंदर वहां पहुंच गयी

पुलिस कमिश्नर मलिक ने बताया कि कैंपस में झगड़ा शुरू होने के बाद रात 10 बजकर 51 मिनट पर पुलिस के पास फोन आया. पुलिस की टीम सूचना पाने के पांच मिनट के अंदर वहां पहुंच गयी. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस घटना के बाद तजाकिस्तान और श्रीलंका का एक-एक छात्र अस्पताल में है. घटना की जांच के लिए 9 टीमें गठित की गयी हैं. इनमें चार क्राइम ब्रांच और पांच DCP की टीम तैयार की गयी है.

भुक्तभोगी छात्रों का आरोप,  हॉस्टल के कमरों में घुसकर उन्हें पीटा गया

गुजरात के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने इस घटना के सामने आने पर DG और CP को त्वरित कार्रवाई करने के आदेश जारी किये. गुजरात यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में अफगानिस्तान, उज़बेकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, भूटान, सीरिया और अफ्रीकी देश के छात्र रहकर पढ़ाई करते हैं. भुक्तभोगी छात्रों का आरोप है कि  हॉस्टल के कमरों में घुसकर उन्हें पीटा गया है. कहा कि लैपटॉप, एसी, अलमारी, टेबल, दरवाज़ों में तोड़फोड़ की गयी है

अलग-अलग धर्मों के कई देशों के बच्चे गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं

गुजरात यूनिवर्सिटी की कुलपति नीरजा गुप्ता ने कहा कि अलग-अलग धर्मों के कई देशो के बच्चे गुजरात यूनिवर्सिटी में पढ़ते हैं. बताया कि शनिवार की रात विदेशी छात्रो और बाहर से आये कुछ लोगो के बीच मारपीट की घटना घटी है. कुलपति के अनुसार इस घटना को लेकर यूनिवर्सिटी द्वारा रात में ही FIR दर्ज करवा दी गयी थी. 25 लोगों को आरोपी बनाया गया है. उन्होंने कहा, ये सिर्फ नमाज का मामला नहीं था, पूरी सिक्योरिटी का मामला है.

घटना की जांच के लिए 9 टीमें बनाई गयी हैं

घटना की जांच के लिए 9 टीमें बनाई गयी हैं.  4 क्राइम ब्रांच और 5 DCP की टीम तैयार की गयी है. अधिकारी ने कहा कि विदेशी छात्रों पर हमले को लेकर एक आरोपी की पहचान हो गयी है,   उन्होंने कहा, स्थिति नियंत्रण में है. डरने की कोई जरूरत नहीं है. पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इस घटना के बाद तजाकिस्तान और श्रीलंका का एक-एक छात्र अस्पताल में  भरती कराया गया है. [wpse_comments_template]