विद्यार्थी परिषद मारवाड़ी कॉलेज इकाई का गठन, मोहित पाठक बने अध्यक्ष

Ranchi :  अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मारवाड़ी कॉलेज इकाई द्वारा सोमवार को पुरानी इकाई को भंग कर नई इकाई की घोषणा की गई. जिसमें मोहित पाठक को इकाई अध्यक्ष, साक्षी कुमारी और सीपी यादव को उपाध्यक्ष, निश्चय दुग्गल को मंत्री, राहुल साहू, हर गोविंद पाठक, आदित्य गुप्ता, पूजा कुमारी को इकाई सह मंत्री, शुभम कुमार और संजना कुमारी को सोशल मीडिया प्रमुख, पीयूष और सीखा कुमारी को एसएफएस प्रमुख, सत्यम और स्मृति स्नेहल को एफडी प्रमुख, विशाल कुमार को जनजातीय प्रमुख तथा अभिषेक, रूपेश, हर्श, सोनम, सौरव देवाशीष कार्यसमिति सदस्य बनाए गए.  संगठन मंत्री प्रताप सिंह ने कहा कि जब जब समाज में जैसी जैसी आवश्यकता आई तब तब विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने समाज की अग्रिम पंक्ति में खड़े होकर अपनी भूमिका दर्ज करायी. प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रोहित दुबे ने कहा कि अभाविप एकमात्र ऐसा संगठन है, जो समाज, देश एवं संस्कृति की चिंता सबसे पहले करती है. साथ ही विद्यार्थी परिषद ही एक ऐसा छात्र संगठन है जो छात्रों को उसके लक्षण एवं उसके जीवन का उद्देशय बताने के लिए काम करता है.

महाविद्यालय के सभी छात्र -छात्राओं के हित में काम करेंगे

नए इकाई अध्यक्ष मोहित पठान ने कहा कि हम सभी विद्यार्थी परिषद् के  कार्यकर्ता को साथ मिलकर संगठन का कार्य करना है. महाविद्यालय के सभी छात्र छात्राओं के हित में काम करेंगे. मैं अपने दायित्व का सफलतापूर्वक निर्वहन करूंगा. हम सभी मिल कर संगठन का कार्य करेंगे.

मौके पर ये थे मौजूद

मौके पर मुख्य रूप से विभाग संगठन मंत्री प्रताप सिंह, प्रदेश सोशल मीडिया संयोजक रोहित दुबे, राष्ट्रीय कार्यसमिति सदस्य रोमा तिर्की, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य ऋषभ सिंह, महानगर सोशल मीडिया संयोजक रिपुंजय धर दुबे, पूर्व महानगर कार्यकर्ता विपुल मिश्रा उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें - 2">https://lagatar.in/hec-workers-also-involved-in-2-day-nationwide-strike/">2

दिन की देशव्यापी हड़ताल में एचईसी के मजदूर भी शामिल
[wpse_comments_template]