मारुति के पूर्व एमडी का हार्ट अटैक से निधन, आईएएस अधिकारी भी रह चुके थे जगदीश खट्टर

LagatarDesk : मारुति सुजुकी के पूर्व मैनेजिंग डायरेक्टर जगदीश खट्टर का आज निधन हो गया. हार्ट अटैक आने से उनकी मृत्यु हो गयी. खट्टर 1993  से 2007 तक मारुति कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर थे. उन्होंने कंपनी में मार्केटिंग डायरेक्टर के तौर पर ज्वाइन किया था. इसके बाद 1999 में खट्टर कंपनी के पहले एमडी बने थे. साल 2007 में रिटायरमेंट के बाद उन्होंने कारनेशन ऑटो नाम की खुद की ऑटो सेल्स एवं सर्विस कंपनी बनाई थी.

सेंट स्टीफंस कॉलेज से की थी पढ़ाई 

जगदीश ने अपनी पढ़ाई दिल्ली यूनिवर्सिटी  के मशहूर सेंट स्टीफंस कॉलेज से की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी किया.

मारुति कंपनी को पहुंचाया बुलंदियों पर

खट्टर के नेतृत्व में मारुति 2000 से 2008 के बीच 9,000 से 22,000 करोड़ सालाना आय वाली कंपनी बन गयी. कंपनी का मुनाफा 330 करोड़ से 1730 करोड़ पहुंच गया. यानी खट्टर के कार्यकाल में कंपनी के मुनाफे में पांच गुना बढ़ोतरी हुई.

37 साल आईएएस के तौर पर किया काम

खट्टर ने 1969 से 1993 तक भारतीय प्रशासनिक सेवा के तौर पर काम किया. उन्होंने उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार में डीएम से लेकर जॉइंट सेक्रेटी के पदों पर काम किया.