Jadugoda: जादूगोड़ा मारवाड़ी महिला मंच की पूर्व सचिव सुमित्रा गुप्ता आज मंगलवार को पंचतत्व में विलीन हो गई. इधर जादूगोड़ा मुक्तिधाम में उनके बड़े बेटे राजकुमार गुप्ता ने मुखाग्नि दी. घटना के बाबत बताया जाता कि जादूगोड़ा के प्रसिद्ध समाजसेवी रामकुमार गुप्ता की धर्मपत्नी सह जादूगोड़ा मारवाड़ी महिला मंच की पूर्व सचिव सुमित्रा गुप्ता का सोमवार अहले तड़के हार्ट अटैक से निधन हो गया. उनके निधन से पूरे जादूगोड़ा में शोक की लहर दौड़ पड़ी. लगातार 10 सालों तक उन्होंने जादूगोड़ा मारवाड़ी महिला मंच के सचिव का पदभार संभाला और कई सामाजिक संगठनों से जुड़ी रही. उनकी अंतिम संस्कार में सभी सम्प्रदाय अतिरिक्त राजकुमार अग्रवाल,सज्जन खेमका,योगेश अग्रवाल,प्रदीप अग्रवाल,संजय अग्रवाल,सुशील अग्रवाल,किशोर कांवटिया,गिरीश सिंह,संजू बारीक,अमित साव, आशीष राणा ने हिस्सा लिया. इसे भी पढ़ें -बीपीएससी">https://lagatar.in/bpsc-controversy-congress-and-left-mlas-mps-march-to-raj-bhavan-in-support-of-students-altercation-with-police/">बीपीएससी
विवाद : कांग्रेस और लेफ्ट के विधायकों-सांसदों का छात्रों के समर्थन में राजभवन मार्च, पुलिस से कहासुनी… [wpse_comments_template]