चार दिवसीय क्रिसमस सह उत्सव मेला का आगाज, बैंड ने सबको झुमाया

Ranchi: फादर बुल्के पथ स्थित लोयला ग्राउंड में चार दिवसीय क्रिसमस मेला सह उत्सव मेला का आयोजन बुधवार से शुरू किया गया. अतिथियों को पुष्प गुच्छ, शॉल और मोमेंटम देकर स्वागत किया गया. मुख्य अतिथि गृह सचिव वंदना डाडेल और विशिष्ट अतिथि आर्च बिशप विंसेंट आईंद,पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो,फादर जस्टिन तिर्की शामिल हुए. कार्यक्रम दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम के पहले दिन सोनू बैंड ने प्रस्तुति दी, जिसमें - चरनी उपरे का तारा टिम टिम चमकेला,तारा न लागे प्रभु यीशु चमकेला का यीशु गीतों से पूरा लोयला मैदान झूम उठा. लगातार डॉट इन की खबर के मुताबिक मेला उत्सव में अलग-अलग प्रकार के 60 स्टॉल लगाये गये हैं. जहां पर क्रिसमस उत्सव का सामग्री,झारखंडी खानपान समेत बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले भी लगाये गये हैं. इसे भी पढ़ें - विपक्ष">https://lagatar.in/on-the-oppositions-allegation-of-insulting-dr-ambedkar-amit-shah-said-congress-edited-his-speech-and-spread-it/">विपक्ष

के डॉ आंबेडकर के अपमान वाले आरोप पर अमित शाह ने कहा, कांग्रेस ने उनका भाषण एडिट कर फैलाया…

क्रिसमस का माहौल को आपस में बांटे और खुशी को फैलाएं - आर्च बिशप

इस अवसर पर आर्च बिशप विसेंट आइंद ने लगातार संवाददाता को बताया कि क्रिसमस खुशी का माहौल ले आया है. सभी लोग इस पर्व का उत्साह के साथ प्रतीक्षा करते हैं. जब यह पर्व आ जाता है तो हम उसे बड़े आनंद के साथ मनाते हैं. इसमें शामिल होने के लिए सभी को ख्रीस्तीय होना है. ऐसी जरूरत नहीं होती है. सबको इसमें शामिल होकर खुशी बांटते है और खुशी तभी बढ़ती है जब यह बांटी जाती है. विंसेंट आइंद ने कहा कि क्रिसमस के माहौल आपस में बांटे और खुशी को फैलाएं. लेकिन ये खुशी केवल बाहरी चीजों से हमारे लिए न मिले. इस मेले में बहुत सारी चीजें पाएंगे. जो हमारी खुशी को बढ़ायेंगे. एक दूसरे को भाई एवं बहन के रूप में स्वीकार करें. एक दूसरे के प्रति दोस्ती और परिचय बढ़ाएं, इससे ज्यादा खुशी बढंती है.

अपने हृदय को साफ करें- वंदना डाडेल

गृह सचिव वंदना डाडेल ने कहा, आनंद का समय हमें याद दिलाता है. आनंद की रात जब गढ़ेरियों औऱ चरवाहों को आनंद का सुसमाचार का संदेश मिला था. यह आनंद सबों के लिए है. अपने हृदय को साफ करें. अपने ह्रदय की चरनी को तैयार करें. यीशु मसीह को ग्रहण करें. सचमुच यह आनंद का समय और प्रेम का अवसर रहता है. जहां कहीं भी किसी के प्रति मन में विरोध हो, उन बातों को समाप्त करें. परिवार में जहां कहीं भी रिश्ते में दूरी आ गये हैं, उन रिश्तों को उन्हे बांटे औऱ सचमुच में इस समय ने जिस प्रकार से यीशु से मेल मेलाप कराया. उस सेवा को ईमानदारी से निभायें.

ये सभी थे मौजूद

मौके पर आयोजक अध्यक्ष जोसेफ टोप्पो, कार्यकारणी अध्यक्ष सुनिल खलखो,मुख्य संरक्षक सुनिल लकड़ा,सचिव जॉन लकड़ा, कोषाध्यक्ष दीपक बाड़ा, सदस्य रंजित बाड़ा,जुलियन केरकेट्टा,मधु कच्छप, अनिमा एक्का,राजन कच्छप, गोपाल एक्का,रवि खलखो समेत अन्य मौजूद थे. इसे भी पढ़ें - मल्लिकार्जुन">https://lagatar.in/mallikarjun-kharge-said-in-a-press-conference-pm-modi-should-immediately-sack-amit-shah-for-insulting-baba-saheb/">मल्लिकार्जुन

खड़गे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बाबा साहब के अपमान पर पीएम मोदी अमित शाह को तुरंत बर्खास्त करें… 
[wpse_comments_template]