झारखंड कैडर के पंकज कंबोज समेत चार IPS केंद्र में आईजी रैंक के पैनल में शामिल
Ranchi : झारखंड कैडर के 2006 बैच के तीन आईपीएस अधिकारियों को केंद्र में आईजी रैंक के पैनल में शामिल किया गया है. इनमें इनमें 2005 बैच के आईजी प्रोविजन पद पर पदस्थापित पंकज कंबोज, बोकारो जोनल आईजी माइकल राज एस, आईजी ट्रेनिंग ए विजया लक्ष्मी और अनूप टी मैथ्यू शामिल हैं. अनूप टी मैथ्यू वर्तमान में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं.