असम में चौथा मदरसा ढहाया गया, राष्ट्र विरोधी गतिविधियां चलाने का आरोप, स्थानीय लोगों ने मदरसे को जमींदोज कर दिया

Guwahati : असम के ग्वालपारा जिले में एक मदरसे और उससे सटे एक रेसीडेंसियल कैम्पस को जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किये जाने के आरोप में स्थानीय लोगों ने आज मंगलवार को कथित तौर पर ध्वस्त कर दिया. बता दें कि असम में मदरसों की आड़ में चल रही जिहादी घटनाओं के खिलाफ स्थानीय लोग अब रिएक्ट कर रहे हैं. असम पुलिस ने जानकारी दी कि मटिया पुलिस थाने के अंतर्गत पखिउरा चार में स्थित मदरसे और उससे सटे आवास का कथित तौर पर दो बांग्लादेशी नागरिकों के जिहादी गतिविधियों के लिए इस्तेमाल किया जाने की सूचना मिली थी. पुलिस के अनुसार आरोपी अभी फरार हैं. इसे भी पढ़ें : PayU">https://lagatar.in/payu-will-acquire-billdesk-for-30-thousand-crores-cci-approves-second-largest-internet-deal/">PayU

30 हजार करोड़ में billdesk का करेगी अधिग्रहण, CCI ने दूसरी सबसे बड़ी इंटरनेट डील को दी मंजूरी

राष्ट्र विरोधी गतिविधियों  के लिए मदरसा कैम्पस के इस्तेमाल का खुलासा 

ग्वालपारा जिले के इस मदरसे के एक मौलवी जलालुद्दीन शेख की गिरफ्तारी के बाद राष्ट्र विरोधी गतिविधियों(anti-national activity) के लिए मदरसा कैम्पस के इस्तेमाल का खुलासा हुआ था. एक पुलिस अधिकारी के अनुसार शेख ने कथित तौर पर फरार जिहादियों को दरोगर अलगा पखिउरा चार मदरसा के शिक्षकों के रूप में नियुक्त किया था. शेख को हाल ही में उनके साथ संबंधों के लिए गिरफ्तार किया गया था. पूर्वोत्तर राज्य में ध्वस्त होने वाला यह चौथा मदरसा है. इसे भी पढ़ें : नितिन">https://lagatar.in/nitin-gadkari-spoke-on-heavy-traffic-seat-belts-airbags-expressed-grief-over-the-death-of-cyrus-mistry/">नितिन

गडकरी ने हैवी ट्रैफिक, सीट बेल्ट, एयरबैग पर अपनी बात रखी, साइरस मिस्त्री की मौत पर दुख जताया

आतंकी संगठन से जुड़े आरोपियों ने  मदरसे में पढ़ाया था

पुलिस अधिकारी ने बताया कि स्थानीय लोगों ने जिहादी गतिविधियों के प्रति तीखी नाराजगी जताते हुए खुद ही मदरसा और उससे सटे आवास को ढहा दिया. पुलिस ने बताया कि फरार अमीनुल इस्लाम उर्फ उस्मान उर्फ मेहदी हसन और जहांगीर अलोम आतंकी संगठन अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) के एक्टिव मेंबर हैं. कहा कि दोनों ने 2020-22 के बीच अलग-अलग समय पर मदरसे में पढ़ाया था. इस साल अगस्त से मोरीगांव, बारपेटा और बोंगाईगांव जिलों में तीन अन्य मदरसों को ऐसी ही मामलों में धराशायी कर दिया गया था. इसे भी पढ़ें :राष्ट्रपति">https://lagatar.in/bangladeshi-pm-sheikh-hasinas-reception-at-rashtrapati-bhavan-said-india-is-our-friend/">राष्ट्रपति

भवन में बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना का रिसेप्शन, कहा,भारत हमारा मित्र है, यहां आना हमेशा ही सुखद

पिछले माह तीन मदरसे गिराये गये

मस्जिदों और मदरसों से संचालित जिहादी आतंकवादी गतिविधियों पर असम सरकार शिकंजा कसती जा रही है. बता दें कि अगस्त में सरकार ने तीन मदरसों पर बुलडोजर से ढहा दिया था. असम प्रशासन और पुलिस ने बांग्लादेश स्थित आतंकी संगठन अल-कायदा भारतीय उपमहाद्वीप (AQIS) और अंसारुल्लाह बांग्ला टीम (ABT) से जुड़े मौलवियों द्वारा संचालित और प्रबंधित कई मदरसों को ध्वस्त किया है. पुलिस ने करीब 37 लोगों को गिरफ्तार किया है. [wpse_comments_template]