LagatarDesk : 1 अप्रैल से आम जनता पर महंगाई का एक और बोझ आ जायेगा. इसका आपकी जिंदगी पर सीधा असर पड़ेगा. 1 अप्रैल से बिजली, टीवी, फ्रिज से लेकर सफर तक सब कुछ महंगा हो जायेगा. कंपनियां अब तक अकेले ही महंगाई की मार झेल रही थीं. लेकिन अब कंपनियों ने भी अपने हाथ खड़े कर दिये हैं. अब इस बोझ को आम आदमी पर डालने की तैयारी है. इसे भी पढ़े :
गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-windows-diversion-blast-case-the-main-accused-of-supplying-explosives-arrested/43767/">गिरिडीह खिड़किया मोड़ विस्फोट मामला, विस्फोटक सप्लाई करने वाला मुख्य आरोपी गिरफ्तार.
6 फीसदी तक बढ़ जायेंगे AC और फ्रिज के दाम
इस साल गर्मी के मौसम में एसी और फ्रिज खरीदने वालों पर महंगाई की मार तय है. 1 अप्रैल से कंपनियां इनकी कीमतों को बढ़ाने का प्लान कर रही हैं. इलेक्ट्रॉनिक्स उपकरण बनाने वाली कंपनियों का कहना है कि कच्चे माल की कीमतों में इजाफा हुआ है. इसलिए उन्हें दाम बढ़ाने पड़ रहे हैं. AC की कीमतों में 4 से 6 फीसदी की बढ़ोतरी हो सकती है. यानी एक एसी पहले की तुलना में 1500 रुपये से 2000 रुपये महंगा हो सकता है. इसे भी पढ़े :
वेकेशन">https://lagatar.in/madhuri-dixit-reaches-maldives-to-celebrate-vacation-wreaks-havoc-in-denim-shorts/43763/">वेकेशन सेलीब्रेट करने मालदीव पहुंची Madhuri Dixit, डेनिम शॉर्ट्स में ढाया कहर
कार और बाइक पर चढ़ना भी होगा महंगा
मारुति, निसान और अन्य कंपनियों ने कारों की कीमतों को बढ़ाने का ऐलान किया है. पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच वाहनों का महंगा होना खरीदारों के लिए काफी चुनौतीपूर्ण रहने वाला है. कार के साथ-साथ टू-व्हीलर के दाम में इजाफा होने जा रहा है. देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की कारों की कीमतों में 3 से 5 फीसदी का इजाफा होगा. यानी कारें अधिकतम 47,000 रुपये तक महंगी हो सकती हैं. हालांकि कुछ कंपनियों ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि कार की कीमतों में कितनी बढ़ोतरी होगी. कार कंपनियों का कहना है कि कच्चा माल काफी महंगा हो गया है.
1 अप्रैल से TV देखना भी पड़ेगा महंगा
1 अप्रैल 2021 से टीवी के दामों में भी वृद्धि होगी. पिछले 8 महीनों में टीवी की कीमतों में 3 हजार से 4 हजार रुपये तक बढ़ोतरी की गयी है. टीवी मैन्युफैक्चर्स ने टीवी को भी PLI स्कीम्स में लाने की मांग रखी है. कंपनियों ने घोषणा की है कि TV के दाम कम से कम 2 हजार से 3 हजार रुपये बढ़ सकते हैं.
घरेलू उड़ानों का किराया भी 5 फीसदी बढ़ेगा
हवाई जहाज में सफर करने के लिए अब आपको और ज्यादा जेब ढीली करनी होगी. सरकार ने घरेलू उड़ानों के किराये की न्यूनतम सीमा 5 फीसदी बढ़ाने का फैसला किया है. 1 अप्रैल से डोमेस्टिक फ्लाइट्स के Aviation Security Fees 160 से बढ़ कर 200 रुपये हो जायेगा. इंटरनेशनल फ्लाइट्स के लिए फीस 5.2 डॉलर से बढ़कर 12 डॉलर हो जायेगी.
बिहार में बिजली भी होगी महंगी
अनुमान है कि 1 अप्रैल से बिहार के लोगों को घर में बत्ती जलाना भी महंगा पड़ेगा. बिजली विभाग के मुताबिक, साउथ और नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने बिजली की दर में 9 से 10 फीसदी की बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है. अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल जाती है, तो बिहार में बिजली के लिए ज्यादा पैसे चुकाने पड़ेंगे.
https://lagatar.in/massacre-of-those-seeking-democracy-in-myanmar-silence-and-adani-group-of-government-of-india/43768/