Ranchi : रांची सहित झारखंड राज्य में कुछ दिनों पूर्व कोरोना वैक्सीनेशन की कमी हो गई थी. आपातकाल में सरकार और प्रशासन ने व्यवस्था कुछ दिनों के लिए कर ली थी. इसके साथ ही केंद्र सरकार से 10 लाख वैक्सीन की मांग की थी. जिले में अब पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन की व्यवस्था कर ली गई है. 14 अप्रैल से जिले के 49 केंद्रों पर कोवैक्सीन और कोविशिल्ड का डोज दिया जाएगा.
आसपास के क्षेत्र जहां बना है वैक्सीनेशन केंद्र
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, अनगड़ा
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बेड़ो
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुंडू
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, बुढ़मू
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, चान्हो
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कांके
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, लापुंग
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, मांडर
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, नामकुम
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, ओरमांझी
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, रातू
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सोनाहातू
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, सिल्ली
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तमाड़
- सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, तमाड़
- अनगड़ा पंचायत
- बेड़ो पंचायत
- बुंडू पंचायत
- बुढ़मू पंचायत
- चान्हो पंचायत
- कांके पंचायत
- लापुंग पंचायत
- मांडर पंचायत
- नामकुम पंचायत
- ओरमांझी पंचायत
- रातू पंचायत
- सोनाहातू पंचायत
- सिल्ली पंचायत
- तमाड़ पंचायत
शहरी क्षेत्रों में इन जगहों पर बना है टीकाकरण केंद्र
30. राजकीय प्राथमिक विद्यालय, थड़पखना, 31. सदर कोविशील्ड, 32. रिम्स कोविशील्ड, 33. रिम्स कोवैक्सिन, 34.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोविशील्ड, 35.सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रिसालदार कोवैक्सिन, 36.कॉम0 सेन्टर अशोक नगर 37. सी आर पी एफ, 38. सी आई एस एफ – कोवैक्सिन, 39. पुलिस लाइन, 40. नगर निगम, 41. आई ए एस क्लब, 42. आई एम ए रांची, 43. एग्रीकल्चर भवन, 44. यू पी एच सी चुटिया, 45. दैनिक जागरण ऑफिस कोकर, 46. रेडक्रॉस, 47. एन आई एफ टी हटिया, 48. आईबी ऑफिस, 49.सीबीआई ऑफिस.