रांची से दिल्ली और फिर पाकिस्तान: 3 बच्चों की अनिश्चित यात्रा

Ranchi: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड में रह रहे पाकिस्तानी नागरिकों को वापस भेजने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इसी कड़ी में राजधानी रांची के डोरंडा थाना क्षेत्र में रह रहे 3 पाकिस्तानी बच्चों को राजधानी ट्रेन से दिल्ली भेजा गया, जहां से उन्हें आगे पाकिस्तान भेजा जाएगा. बताते चलें कि केंद्र सरकार के निर्देश पर झारखंड में पाकिस्तानी नागरिकों को चिह्नित किया जा रहा है. सरकार की कार्रवाई के तहत ही इन 3 बच्चों को भी पाकिस्तान भेजा जा रहा है. क्या है बच्चों की कहानी इन 3 बच्चों की मां रांची की निवासी हैं और उनकी शादी पाकिस्तान के एक नागरिक से हुई है. बच्चों की नागरिकता पाकिस्तान की है, जबकि उनकी मां भारत की नागरिक हैं. जनवरी में ये बच्चे अपने नाना-नानी के साथ रहने के लिए रांची आए थे. पुलिस की कार्रवाई शनिवार को पुलिस इन बच्चों के घर गई और सरकार के आदेश से अवगत कराया. पुलिस ने बताया कि पाकिस्तान की नागरिकता के कारण बच्चों को वापस भेजना होगा. हालांकि बच्चों को पाकिस्तान कैसे भेजा जाएगा, इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई. इन बच्चों की उम्र 3 से 10 साल के बीच है. इसे भी पढ़ें - झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-high-courts-strictness-30-days-time-to-the-government-to-improve-the-jail-manual/">झारखंड

हाईकोर्ट की सख्ती: जेल मैनुअल सुधार पर सरकार को 30 दिन का समय