जलडेगा में युवती से तीन दिनों तक गैंगरेप, सभी 4 आरोपी गिरफ्तार

अलग-अलग जगह पर रखकर युवती से तीन दिनों तक किया गैंगरेप

Simdega : जलडेगा पुलिस ने गैंगरेप के आरोप में चार युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि चारों ने मिलकर कई दिन तक युवती के साथ अलग-अलग जगह पर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया है. पीड़िता बानो थाना क्षेत्र के डुमरिया गांव की रहनेवाली है. जलडेगा पुलिस ने बताया कि वह बीते शनिवार को जलडेगा थाना क्षेत्र के टंगिया में अपने किसी रिश्तेदार के यहां आई थी. सोमवार को बनजोगा में लगने वाले साप्ताहिक हाट घुमने वह गई थी. हाट से वापस लौटने के दौरान आरोपी सूरज नायक ने उसे अपने ऑटो में बैठा लिया. उसे बहला फुसलाकर अपने साथ पतिअम्बा बस्तीटोली ले गया, जहां आरोपी सूरज ने अपने एक अन्य साथी विक्की नायक के साथ मिलकर गांव में एक खाली पड़े मकान में युवती के साथ रातभर दुष्कर्म किया. अगली सुबह सूरज और विक्की ने जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बतौर ड्रेसर के रूप में कार्यरत नीलकमल सिंह को लड़की के संबंध में जानकारी दी. इसके बाद उसे जलडेगा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आवंटित मेडिकल आवास में रखा. लड़की को क्वार्टर में रखने के बाद तीनों दोस्तों ने अपने एक और साथी सुमित लुगुन को इसकी जानकारी दी. फिर मंगलवार और बुधवार तक चारों आरोपियों ने बारी-बारी से युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म के बाद आरोपियों ने युवती को गुरुवार सुबह विलियम चौक के निकट छोड़कर भाग निकले.

होटल आये आरोपी को देखकर चीखी पीड़िता

बदहवास युवती जलडेगा थाना गेट के पास एक होटल में बैठी थी. इसी बीच आरोपी सुमित लुगुन अपने साथी की बाइक लेकर होटल से कुछ खरीदने आया था. सुमित को देखते ही युवती चिल्लाने लगी और कहने लगी इस लड़के ने दोस्तों के साथ उसके साथ दुष्कर्म किया है. इतना सुनते ही सुमित लुगुन बाइक को छोड़कर भाग निकला. पीड़िता अपनी हथेली में बाइक का नंबर लिख रखी थी. लड़की की बात सुनकर आसपास भीड़ जमा हो गई. जिसके बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने मिलकर लड़की को अपने साथ थाना ले गए और पुलिस को सुपुर्द कर दिया.

पीड़िता के बयान पर चारों आरोपी गिरफ्तार

लड़की ने एसआई बीरेंद्र शर्मा और धीरज उरांव के सामने अपना बयान दर्ज कराई. बयान लिखने के बाद पुलिस लड़की को अपने साथ लेकर घटनास्थल पर पहुंची. वहां जांच-पड़ताल के बाद लड़की की निशानदेही पर अलग-अलग जगहों पर छापेमारी कर पुलिस ने सभी चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की पहचान नीलकमल सिंह (24), पिता लालधर सिंह ग्राम लम्बोई तिलईजारा, विक्की नायक (24) पिता छोटका नायक, सूरज नायक (23) पिता छोटेश्वर नायक ग्राम पतिअम्बा और सुमित लुगुन (25) पिता जोसेफ लुगुन जलडेगा जामटोली के रूप में की है.

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा पर उठे सवाल

घटना की जानकारी होने के बाद से जलडेगा के लोग तरह-तरह की चर्चा कर रहे हैं. घटना के बाद प्रखंड सह अंचल कार्यालय और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहा है. लोग कह रहें हैं कि सिक्योरिटी गार्ड की तैनाती के बावजूद भी प्रखंड परिसर के सरकारी क्वार्टर में कोई भी अनजान लड़का-लकड़ी बिना रोक टोक के आता जाता है.. लगातार दो दिन लड़की को सरकारी क्वार्टर में रखने के बावजूद भी किसी को खबर तक नहीं होना आश्चर्य की बात है. इसे भी पढ़ें : तेज">https://lagatar.in/tej-pratap-misbehaved-with-rjd-worker-pushed-him-by-holding-the-collar/">तेज

प्रताप ने RJD कार्यकर्ता के साथ की बदसलूकी, कॉलर पकड़कर धक्का दिया, अपशब्द भी कहे
[wpse_comments_template]