जवान को गोली मारकर भाग रहा था गैंगस्टर अमन साहू, झारखंड ATS ने जवाबी कार्रवाई में मार गिराया

  • गैंगस्टर अमन साहू को ढाई साल में दस जेलों में किया गया था शिफ्ट
Saurav Singh Ranchi :  झारखंड पुलिस के लिए चुनौती बने कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू को पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. यह घटना मंगलवार की सुबह पलामू के चैनपुर के अंधारी ढोडा में हुई है. झारखंड एटीएस (एंटी टेररिस्ट स्क्वाड) की टीम ने कुख्यात गैंगस्टर को मार गिराया है. घटना के संबंध में जो जानकारी सामने आयी उसके मुताबिक, पहले अमन साहू गिरोह के अपराधियों ने पुलिस के कारकेड पर बम से हमला किया. इसके बाद अमन साहू ने मौका पाकर एक पुलिस जवान से उसका इंसास रायफल छिन लिया और उसे गोली मारकर भागने लगा. इसके बाद एटीएस की टीम एक्शन मोड में आ गयी और अमन साहू को सरेंडर करने को कहा. लेकिन अमन साहू गोलीबारी करते हुए भागने लगा. जिसके बाद एटीएस की टीम ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें अमन साहू को गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. इधर गोलीबारी में घायल जवान को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. सुरक्षा एजेंसियां भी घटना से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच कर रही है.

अमन साहू को ढाई साल में दस जेलों में किया गया शिफ्ट, फिर भी अपराध पर नहीं लग रहा था लगाम 

बता दें कि रायपुर जेल में बंद अपराधी अमन साहू को पिछले तीन साल में दस बार एक जेल से दूसरे जेल में शिफ्ट किया गया. इसके बाद भी उसका आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा था. अमन साहू जेल से ही अलग-अलग जिलों के कारोबारियों को लगातार धमकी देने और रंगदारी वसूलने का काम करता रहा था. अमन साहू ने हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस को बंदी पत्र लिखकर दावा किया था कि उसकी हत्या की साजिश रची जा रही है. उसने आरोप लगाया था कि साजिश में पुलिस अफसर, कोयला माफिया व राजनेता शामिल हैं. साजिश के तहत उसे एक से दूसरे जेल में शिफ्ट किया जा रहा है.

बड़कागांव थाना के हाजत से भी फरार हुआ था अमन साहू

उल्लेखनीय है कि  24 सितंबर 2019 को रामगढ़ जेल से अमन साहू को हजारीबाग पुलिस ने गिरफ्तार किया था. अमन के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं था. उसे जमानत पर छोड़ा गया था. अमन साहू को हजारीबाग के उरीमारी थाना क्षेत्र में एक झामुमो नेता की हत्या मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया था. इसी दौरान 28-29 सितंबर 2019 की रात नाटकीय तरीके से अमन साव बड़कागांव थाने से फरार हो गया था. जिसके बाद साल 2020 में रांची के तत्कालीन एसएसपी सुरेंद्र झा द्वारा गठित पुलिस की टीम ने अमन साहू को गिरफ्तार किया था.

तीन साल में इन दस जेलों में किया गया था शिफ्ट :

  • – 29 अक्टूबर 2021 :  रांची से पाकुड़ जेल
  • – 13 अप्रैल 2022 :  गिरिडीह जेल
  • – 23 जुलाई 2022 :  मंडल कारा सिमडेगा
  • – 17 सितंबर 2022 :  पलामू जेल
  • – 24 नवंबर 2022 :  दुमका जेल
  • – 19 अगस्त 2023 :  चाईबासा जेल
  • – 11 अक्टूबर 2023 :  फिर से पलामू जेल
  • – 20 जून 2024 :  फिर से गिरिडीह जेल
  • – 21 जुलाई 2024 :  गिरिडीह जेल से चाईबासा जेल
  • – 14 अक्टूबर 2024 :  चाईबासा जेल में बंद अपराधी अमन साहू को रायपुर ले गयी छत्तीसगढ़ पुलिस.