गढ़वा: भगवान घाटी में बनिहार शहादत दिवस मनाया जाना था, कार्यक्रम स्थगित

Arun Kumar Garhwa: गढ़वा के केतार के भगवान घाटी में 14 जनवरी को तीस बनिहार की शहादत दिवस कार्यक्रम कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के कारण स्थगित कर दिया गया. यह कार्यक्रम सामाजिक संगठन नौजवान संघर्ष मोर्चा द्वारा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जानेवाला था. बता दें कि सहयोगी पार्टी भाजपा के मंडल अध्यक्ष कन्हाई प्रसाद ने बताया कि ट्रक दुर्घटना में तीस बनिहारों की भगवान घाटी में मृत्यु के बाद साल 2011 से 14 जनवरी को स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही के नेतृत्व में बनिहार शहीद दिवस मनाया जाता रहा है. राज्य में कोरोना संक्रमण में लगातार हो रही वृद्धि के कारण इस वर्ष कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए जिले के सभी प्रखंड के पार्टी कार्यालय में बनिहार बेदी श्रद्धांजलि सभा किया जाएगा. इसे भी पढ़ें- खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान

समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें          
[wpse_comments_template]