गढ़वा: डीसी ने की नार्कोटिक्स कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक, दिये निर्देश

Garhwa: डीसी शेखर जमुआर ने समाहरणालय में नार्कोटिक्स कोऑर्डिनेशन कमेटी की बैठक की. बैठक में एसपी दीपक कुमार पांडेय सहित समिति के सदस्य शामिल हुए. यह बैठक मादक पदार्थों की तस्करी और खेती की रोकथाम व विभिन्न स्तर पर समन्वय और सहयोग स्थापित करने को लेकर हुई. इसके लिए समिति के सदस्यों को निर्देश दिया गया. बैठक में डीसी ने अफीम व गांजा की खेती को लेकर सभी संबंधित पदाधिकारी को पैनी नजर बनाए रखने का निर्देश दिया. वहीं किसी प्रकार की सूचना पर कार्रवाई का निर्देश दिया. बैठक में जिला ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देश दिया गया कि बिना डॉक्टर की पर्ची के कफ सिरप व नशीली दवाओं की बिक्री नहीं होनी चाहिए. डीसी ने पुलिस विभाग से समन्वय बनाते हुए आवश्यकतानुसार विभिन्न स्थानों पर छापेमारी करने का निर्देश दिया. जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में नशा निरोधक जागरूकता अभियान कार्यक्रम चलाने का निर्देश दिया गया. एसपी ने कहा कि मादक पदार्थों की तस्करी बिक्री को लेकर पुलिस सतर्क है. इस पर पुलिस विभाग की ओर से निगरानी रखी जा रही है. गढ़वा जिले में मादक पदार्थों की खेती की सूचना प्राप्त होने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत संबंधितों के विरुद्ध उचित कार्रवाई की जाएगी. बैठक में डीसी व एसपी के अलावा सामान्य शाखा के प्रभारी पदाधिकारी रवीश राज सिंह, रंका एसडीओ रंका रुद्र प्रताप, गढ़वा एसडीओ संजय कुमार मौजूद थे. इसे भी पढ़ें – वक्फ">https://lagatar.in/no-stay-on-wakf-law-government-given-seven-days-to-respond-status-quo-will-remain-sc/">वक्फ

कानून पर स्टे नहीं, सरकार को जवाब देने के लिए सात दिन की मोहलत, यथास्थिति बनी रहेगी : SC