लोकसभा चुनाव के लिए गढ़वा पूरी तरह तैयार : डीसी

कलस्टर की व्यवस्था समाप्त, अब सीधे बूथ पर जायेंगे मतदान कर्मी चुनाव में नक्सलियों का अंशमात्र भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं : एसपी Garhwa:  डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी शेखर जमुआर ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 के लिए गढ़वा पूरी तरह तैयार है. इसके लिए सभी आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई है. भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप चुनाव को सुगमता, सरलता एवं विवाद रहित संपन्न करा लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस बार चुनाव के लिए कलस्टर की व्यवस्था नहीं की गई है. मतदान कर्मी अब सीधे अपने-अपने बूथों पर पहुंचेंगे एवं मतदान को सफल बनायेंगे. वहीं जिले के पुलिस कप्तान दीपक पांडेय ने कहा कि चुनाव में नक्सलियों का अंशमात्र भी हस्तक्षेप बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उनसे निपटने के लिए उनके पास पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल मौजूद है. साथ ही उनके खिलाफ पहले से ही सर्च अभियान एवं कार्रवाई शुरू है. डीसी एवं एसपी शनिवार को जिला मुख्यालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे. इसे भी पढ़ें-बढ़">https://lagatar.in/your-electricity-bill-may-increase-proposal-to-increase-tariff-by-rs-3-per-unit/">बढ़

सकता है आपका बिजली बिल, 2.85 रुपये प्रति यूनिट टैरिफ बढ़ाने का प्रस्ताव
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/03/16rc_m_168_16032024_1-1.jpg"

alt="" width="600" height="340" />

जिले में 18 अप्रैल को अधिसूचना : शेखर जमुआर

जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए जिले में 18 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी जाएगी. नामांकन की अंतिम तिथि 25 अप्रैल होगी. नामांकन की संवीक्षा 26 अप्रैल को एवं नाम वापसी की तिथि 29 अप्रैल निर्धारित किया गया है. मतदान की तिथि 13 मई होगी. जबकि मतगणना पूरे देश के साथ चार जून 2024 को संपन्न होगा. प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसपी दीपक पांडेय ने कहा कि चुनाव में नक्सलियों के हस्तक्षेप को पूरी तरह निर्मूल किया जाएगा. उन्होंने नक्सलियों की गतिविधियों एवं अपराधिककृत को रोकने के लिए बिलासपुर, खोखा, श्री नगर, बड़गड़ एवं गोदरमाना में जिले में पांच अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट स्थापित कर देने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि चुनाव के लिए पर्याप्त मात्रा में बाहर से सीआरपीएफ एवं अन्य पुलिस बल तैनात किये जायेंगे. उन्होंने कहा कि चुनाव में होने वाली किसी भी अपराधिककृत एवं संभावित गड़बड़ियों के मद्देनजर 112 पर डायल करने की अपील की गईै. मौके पर डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, एसडीओ गढ़वा विजय कुमार, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी संजीव सिंह आदि पदाधिकारी उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-राज्य">https://lagatar.in/along-with-development-the-state-government-is-also-paying-attention-to-sports-mithilesh/">राज्य

सरकार विकास के साथ खेल पर भी दे रही ध्यान : मिथिलेश
[wpse_comments_template]