गढ़वा : डंडे से पीटकर पति ने कर दी पत्नी की हत्या, पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Ranka (Garhwa) : रंका थाना क्षेत्र के बिश्रामपुर पंचायत के कुदरूम गांव में बीती रात पति ने डंडे से पीटकर अपनी पत्नी की हत्या कर दी. आरोपी पति का नाम कामेश्वर कोरवा है. वहीं मृतका 50 वर्षीय पार्वती देवी है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची रंका थाना की पुलिस ने हत्यारोपी पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. घटना के संबंध में रंका थानेदार अनिल कुमार नायक ने बताया कि बीती रात दोनों पति-पत्नी शराब के नशे में थे. किसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. गुस्से में पति ने डंडे से पार्वती के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. दोनों आदिम जनजाति परिवार के हैं. इसे भी पढ़ें : वसूली,">https://lagatar.in/ed-had-raided-20-locations-of-people-associated-with-amba-prasad-regarding-extortion-illegal-sand-mining-and-land-grabbing/">वसूली,

अवैध बालू खनन व जमीन पर कब्जा को लेकर ED ने अंबा प्रसाद से जुड़े लोगों के 20 ठिकानों पर मारा था छापा
[wpse_comments_template]