Arun kumar Garhwa: राज्य में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए जांच तेज कर दी गयी है. इस क्रम में सोमवार को गढ़वा जिले में 1758 लोगों की जांच रिपोर्ट आयी. जिसमें 57 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए. जबकि जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 245 है. आज एक मरीज स्वस्थ हो गया. उसे कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए दवाई लेते रहने की सलाह दी गयी. इसे भी पढ़ें- खालिस्तान">https://lagatar.in/threats-from-khalistan-supporters-supreme-court-lawyers-got-a-call-dont-help-modi/">खालिस्तान
समर्थकों की धमकी : सुप्रीम कोर्ट के वकीलों को आया फोन,मोदी की मदद न करें [wpse_comments_template]