Arun Kumar Garhwa : खरवार एकता संघ गढ़वा के द्वारा सोमवार को पहली बार टाऊन हॉल के मैदान में स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर का शहादत दिवस मनाया गया. मुख्य अतिथि सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथिलेश कुमार ठाकुर के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गयी. श्री ठाकुर ने नीलांबर पितांबर की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इनके बलिदान को पूरा राज्य और देश याद करता है. इन्होंने समाज को आगे बढ़ाने और कुरीतियों को खत्म करने का काम किया. कितनी यातनाएं सही और अंग्रेजों से लड़ते हुए अंग्रेजी सेना के छक्के छुड़ाने का काम किया. इसे भी पढ़ें-कोडरमा">https://lagatar.in/koderma-now-all-types-of-blood-tests-will-be-done-in-sadar-hospital-em-200-arranged/">कोडरमा
: अब सदर अस्पताल में होंगे सभी प्रकार के ब्लड टेस्ट, EM 200 की हुई व्यवस्था वहीं पूर्व विधायक गिरिनाथ सिंह ने शिक्षा पर जोर देने की बात कही. शिक्षित होने के बाद ही आदिवासी समाज अपने हक अधिकार को समझ पाएंगे. टाऊन हॉल के मैदान में वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर की प्रतिमा लगाने के लिये मंत्री को खरवार एकता संघ के द्वारा मांग पत्र सौंपा गया. खरवार लोक सेवक संघ के सचिव बसंत कुमार सिंह के द्वारा नीलांबर पीताम्बर की जीवनी पर विस्तार से चर्चा की गयी. खरवार एकता संघ गढ़वा के अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह सभी अतिथियों एवं उपस्थित लोगों को धन्यवाद दिया. मंच संचालन कुंवर सिंह के द्वारा किया गया. इसे भी पढ़ें-खूंटी:">https://lagatar.in/khunti-police-arrested-two-opium-smugglers/">खूंटी:
पुलिस ने दो अफीम तस्करों को किया गिरफ्तार इस मौके पर खरवार एकता संघ के जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, उपाध्यक्ष तिलेश्वर सिंह,सचिव अर्जुन सिंह,जिला संयोजक राजीव रंजन सिंह,जिला महामंत्री लवकुमार सिंह,मनोज ठाकुर,जेएमएम जिला अध्यक्ष तनवीर आलम, कंचन साहू,संजय सिंह छोटू,नितेश सिंह,सुनील सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे. wpse_comments_template]