नेता शशि थरूर ने पीएम मोदी को बताय़ा डायनामिक व्यक्ति, 4 राज्य़ों की जीत का दिया क्रेडिट
58 हजार रुपए जमा करने के निर्देश
प्रखंड कार्यालय से जारी नोटिस के अनुसार कोरोना काल में ब्लॉक से मिले राशन को गरीबों के बीच बांटने की बजाय उसे पंचायत सचिवालय में बंद कर सड़ा दिया गया. जिसके लिये दोनों लोग जिम्मेवार हैं. उन्होंने दोनों लोगों को दो दिनों के भीतर नाजिर रसीद के माध्यम से 58 हजार 144 रुपए प्रखंड कार्यालय में जमा करने का निर्देश दिया है. साथ ही निर्धारित समय के भीतर राशि नहीं जमा करने पर दोनों के विरुद्ध प्राथमिकी एवं नीलाम पत्र दायर करने की चेतावनी दी है. इसे भी पढ़ें- झामुमो-">https://lagatar.in/jmm-congress-was-in-competition-for-the-politics-of-appeasement-it-would-have-been-better-there-would-have-been-competition-for-development-deepak-prakash/">झामुमो-कांग्रेस में तुष्टिकरण की राजनीति की मची होड़, बेहतर होता- विकास को लेकर होती प्रतिस्पर्धा : दीपक प्रकाश [wpse_comments_template]