गढ़वा: SDO ने कोविड टीकाकरण को लेकर की बैठक, दिये निर्देश

Garhwa: जिले के श्री बंशीधर नगर अनुमंडल पदाधिकारी आलोक कुमार ने गुरुवार को कोविड टीकाकरण को लेकर बैठक की. एसडीओ ने प्रखंड मुख्यालय के सभागार में प्रखंड कर्मियों, स्वास्थ्य कर्मियों, बीएलओ, आंगनबाड़ी सेविका सहायिका एवं जविप्र के डीलरों के साथ बैठक की. बैठक में एसडीओ ने उपस्थित सभी कर्मियों को अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को जागरूक कर उन्हें कोविड की शत प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पूरा करने का निर्देश दिया. SDO आलोक कुमार ने कहा कि अभियान की सफलता के लिये 17 नवम्बर से शत प्रतिशत वैक्सीनेशन पूर्ण होने तक डोर टू डोर जाकर मतदाता सूची के अनुसार सर्वे कराया जा रहा है कि अभी तक कितने लोग कोविड का टीका लिये हैं और कितने लोग बाकी हैं. इसे भी पढ़ें-   झारखंड">https://lagatar.in/jharkhand-mukti-morcha-political-service-and-commission-has-become-jpsc-amit-mandal/">झारखंड

मुक्ति मोर्चा पॉलिटिकल सर्विस एंड कमीशन बन गया है जेपीएससी – अमित मंडल        

शिविर लगाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करें

SDO ने कहा कि इस कार्य में लगे सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर छूटे हुए लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि गांव व टोलों में शिविर लगाकर टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके. बीडीओ मुकेश मछुआ ने बताया कि जिस गांव या बूथ में 70 प्रतिशत से कम टीकाकरण हुआ होगा, वहां टीकाकरण कराया जायेगा. अभियान के दौरान कोई भी लोग टीका से वंचित न रहें. इस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. बैठक में मंजू देवी, उर्मिला देवी, बिंदा देवी, आशा देवी और विद्यावती सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें-  देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून

:  राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा
[wpse_comments_template]