मुक्ति मोर्चा पॉलिटिकल सर्विस एंड कमीशन बन गया है जेपीएससी – अमित मंडल
शिविर लगाकर टीकाकरण का लक्ष्य पूरा करें
SDO ने कहा कि इस कार्य में लगे सभी लोग आपसी समन्वय बनाकर छूटे हुए लोगों का टीकाकरण कराना सुनिश्चित करेंगे. ताकि गांव व टोलों में शिविर लगाकर टीकाकरण के शत प्रतिशत लक्ष्य को पूरा किया जा सके. बीडीओ मुकेश मछुआ ने बताया कि जिस गांव या बूथ में 70 प्रतिशत से कम टीकाकरण हुआ होगा, वहां टीकाकरण कराया जायेगा. अभियान के दौरान कोई भी लोग टीका से वंचित न रहें. इस पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है. बैठक में मंजू देवी, उर्मिला देवी, बिंदा देवी, आशा देवी और विद्यावती सहित कई लोग मौजूद थे. इसे भी पढ़ें- देहरादून">https://lagatar.in/dehradun-rahul-gandhi-remembers-the-martyrs-surrounded-pm-modi-on-employment-farmers-demonetisation-gst-capitalists-corona-all/">देहरादून: राहुल गांधी ने शहीदों को याद किया, रोजगार, किसान, नोटबंदी, जीएसटी, पूंजीपति, कोरोना सब पर पीएम मोदी को घेरा [wpse_comments_template]