Garhwa: सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान फैजान अंसारी के रूप में हुई है. वहीं दूसरा युवक जमजम अंसारी घायल हो गया. घटना बिशुनपुरा थाना क्षेत्र के पतिहारी गांव के पास हुई. जहां हाइवा ट्रक के बिजली पोल से टकराने से दो युवक इसकी चपेट में आ गए. इसमें वे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए. दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नगर ऊंटारी ले जाया गया. वहां एक युवक फैजान की मौत हो गई. वहीं जमजम को गंभीर स्थिति में सदर अस्पताल भेजा गया. सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के बाद परिजन और ग्रामीण बिशुनपुरा-नगर ऊंटारी सड़क पर पहुंचे. उन्होंने मुआवजा और कार्रवाई की मांग को लेकर रोड जाम कर दिया. डेढ़ लाख रुपये मुआवजा देने का आश्वासन के बाद जाम हटा लिया गया. घटना के संबंध के संबंध में बताया जाता है कि गांव के मुख्तार अंसारी अंसारी के यहां हाइवा बालू गिराने आया था. बालू गिराने के बाद हाइवा वहां से निकल रहा था. उसी दौरान हाइवा बिजली पोल से टकरा गया. उससे पोल टूटकर गिर गया. उसमें दोनों युवक टूटे पोल की चपेट में आ गए. इसमें एक युवक की मौत हो गई. इसे भी पढ़ें – पश्चिम">https://lagatar.in/west-bengal-governor-leaves-for-violence-affected-murshidabad-malda-tour-rejects-mamatas-request/">पश्चिम
बंगाल के राज्यपाल हिंसा प्रभावित मुर्शिदाबाद- मालदा के दौरे पर रवाना, ममता का आग्रह ठुकराया