गावां : बालासोर ट्रेन हादसे में घायल पवन भुइयां घर लौटा

Gawan(Giridih) : कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन हादसा में घायल जिले के गावां थाना क्षेत्र के पथलडीहा निवासी गंगा भुइयां का पुत्र पवन घर लौट आया है. मालूम हो कि वह कोरोमंडल एक्सप्रेस से मजदूरी करने चेन्नई जा रहा था कि ट्रेन ओडिसा के बालासोर में दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ट्रेन हादसे के बाद एक बार तो उसके मौत की भी खबर फैल गई थी, लेकिन बाद में अचानक झालसा से फ़ोन आया कि पवन कुमार भुइयां घायल अवस्था में कटक अस्पताल में भर्ती है. जिसके बाद परिजन कटक पहुँचे और पवन को लेकर अपना घर लौट आए. इधर, घायल को देखने के लिए उनके आवास पर लोगों का तांता लगा है. लोग युवक को जीवित पाकर भगवान का आभार व्यक्त कर रहे हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=662554&action=edit">यह

भी पढ़ें : गावां : अनियंत्रित बाइक पुल से नीचे गिरी, दो युवक घायल [wpse_comments_template]