गया: सीएम नीतीश ने लावाबार बांध का किया शिलान्यास

Gaya: प्रगति यात्रा के चौथे चरण में सीएम नीतीश कुमार गया पहुंचे. यहां इमामगंज के लावाबार में सीएम नीतीश ने लावाबार बीयर बांध का शिलान्यास किया. इस बांध की लागत 26 करोड़ बतायी जाती है. इस बांध के निर्माण से लगभग 400 एकड़ भूमि की सिंचाई हो सकेगी. नीतीश ने प्रभावती अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया. इमामगंज से सलैया तक लगभग 25 किलोमीटर सड़क चौड़ीकरण की आधारशिला रखी. इसके अलावा मुख्यमंत्री ने बोधगया प्रखंड के बतसपुर गांव में गोवर्धन गैस योजना, पंचायत हाट, खेल का मैदान सहित विभिन्न योजनाओं का निरीक्षण किया. यात्रा के क्रम में नीतीश कुमार ने गया शहर के बीच बने प्रभावती अस्पताल के भवन का उद्घाटन किया. सीएम नीतीश गया में कुल 1714 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. इस दौरान सीएम ने वहां मौजूद लोगों से बात की. उनकी समस्याओं को जाना और निराकरण करने की बात कही. इसे भी पढ़ें – अमानतुल्लाह">https://lagatar.in/amanatullah-khan-files-anticipatory-bail-petition-in-court-stay-on-arrest-order-to-join-police-investigation/">अमानतुल्लाह

खान ने कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दायर की, गिरफ्तारी पर रोक…पुलिस जांच में शामिल होने का आदेश
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3