घाटशिला : बाबा भोलेनाथ का श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से चढ़ाया तिलक

Ghatshila (Rajesh chowbey) : प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित शिव मंदिर में बसंत पंचमी के मौके पर श्रद्धालुओं द्वारा विधिवत पूजा अर्चना के पश्चात तिलक चढ़ाया गया. तिलक चढ़ाने से पूर्व शिवलिंग को चांदी के मुकुट, फूल, बेलपत्र, चंदन, कुमकुम आदि से सजाया संवारा गया. इसे भी पढ़ें :चाईबासा">https://lagatar.in/chaibasa-saraswati-puja-celebrated-with-devotion-and-enthusiasm/">चाईबासा

: भक्तिभाव व हर्षोल्लास के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा

भजन संगीत प्रस्तुति दी गई

[caption id="attachment_537539" align="aligncenter" width="300"]https://lagatar.in/wp-content/uploads/2023/01/tilak-utswa-300x200.jpg"

alt="" width="300" height="200" /> महिलाएं भजन गाती हुई.[/caption] इसके बाद ही क्षेत्र के गणमान्य लोगों सहित काफी संख्या में महिलाओं को पुजारी मायाराम पांडे ने वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ बाबा भोलेनाथ की पूजा-अर्चना कराई तत्पश्चात लोगों ने अपने सामर्थ्य के अनुसार वस्त्र, बर्तन सहित अन्य सामग्री तिलक में चढ़ाया. निर्मला शुक्ला एंड टीम के द्वारा भजन संगीत प्रस्तुत की गई. भजन संध्या के बाद भक्तों के बीच मंदिर कमेटी की ओर से महाप्रसाद का वितरण किया गया. मौके पर मुख्य रूप से एमसी नारायण, मदन गुप्ता, केडी सिंह, धनंजय सिन्हा, सरिता गुप्ता, पूर्णिमा सहित काफी संख्या में भक्त शामिल थे. इसे भी पढ़ें :मनोहरपुर">https://lagatar.in/manoharpur-sports-competition-organized-on-republic-day/">मनोहरपुर

: गणतंत्र दिवस पर खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
[wpse_comments_template] Photo : Saja shivling tatha bhajan prastut Karti mahilayen