: सर्कस मैदान में दो मार्च से लगेगा डिजनीलैंड मेला, झूले के मिलेंगे कई ऑप्शन
घाटशिला : विभिन्न प्रखंडों के कुल 26 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच ट्रैक्टर का वितरण
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कृषि पशुपालन सहकारिता विभाग की ओर से मंगलवार को भूमि संरक्षण कार्यालय परिसर में कृषि यंत्रीकरण योजना के तहत मिनी ट्रैक्टर एवं रोटावेटर का वितरण किया गया. घाटशिला अनुमंडल के विभिन्न प्रखंडों के कुल 26 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के बीच ट्रैक्टर रोटावेटर दिया गया. इस संबंध में जानकारी देते हुए भूमि संरक्षण पदाधिकारी सहजानंद सिंह ने बताया कि घाटशिला प्रखंड से कुल चार महिला स्वयं सहायता समूह को ट्रैक्टर दिया गया है. इसी प्रकार मुसाबनी तीन, गुड़ाबांधा चार, धालभूमगढ़ तीन, डुमरिया चार, चाकुलिया पांच, बहारागोड़ा के तीन समूह की महिलाओं के बीच ट्रैक्टर एवं रोटावेटर का वितरण किया गया है. इसे भी पढ़ें : घाटशिला">https://lagatar.in/ghatshila-disneyland-fair-will-be-held-in-circus-maidan-from-march-2-many-options-for-swings-will-be-available/">घाटशिला
: सर्कस मैदान में दो मार्च से लगेगा डिजनीलैंड मेला, झूले के मिलेंगे कई ऑप्शन
: सर्कस मैदान में दो मार्च से लगेगा डिजनीलैंड मेला, झूले के मिलेंगे कई ऑप्शन