घाटशिला : डॉक्टर्स डे पर अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सकों को किया गया सम्मानित

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : डॉक्टर्स डे के मौके पर अनुमंडल अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. शंकर टुडू सहित अन्य दो चिकित्सक को विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत ने उपहार देकर शनिवार को सम्मानित किया. मौके पर भगत ने कहा कि डॉ. बिधान चंद्र राय की जयंती एवं पुण्यतिथि 1 जुलाई को ही है. उनकी याद में डॉक्टर्स डे मनाया जाता है. विधान चंद्र राय मूल रूप से बिहार के रहने वाले थे परंतु पश्चिम बंगाल में 1948 से 1962 तक 14 वर्ष मुख्यमंत्री के पद पर रहे. इसे भी पढ़ें : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-in-govindpur-a-camp-was-organized-for-door-to-door-water-connection-in-the-drinking-water-department/">जमशेदपुर

: गोविंदपुर में पेयजल विभाग में घर-घर जल संयोजन के लिए लगाया कैंप

1956 में डॉ. बिधान चंद्र राय को मिला था भारत रत्न का सम्मान

डॉ. बिधान चंद्र राय को 1956 में भारत रत्न का सम्मान मिला था. मुख्यमंत्री रहते हुए भी स्वर्गीय डॉ. राय प्रत्येक दिन 1 घंटे तक मरीजों को देखा करते थे. मौके पर चिकित्सक डॉ. आरएन सोरेन तथा डॉ. मुरली हांसदा को भी उपहार देकर सम्मानित किया गया. मौके पर मुख्य रूप से विकास मजूमदार, रफीक आलम, राजहंस मिश्रा, शेख फारुख, नीलकमल महतो, जगरनाथ कालिंदी सहित अन्य झामुमो नेता उपस्थित थे. [wpse_comments_template]