पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, भाजपा पर लगाया नाइंसाफी का आरोप उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लागू है और इसको देखते हुए सोशल मीडिया पर विशेष नजर रखी जा रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि रंगों के इस पावन त्यौहार में हुड़दंग मचाने वालों पर पुलिस द्वारा सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर एएसआई भगवान सिंह, महमूद अली, प्रकाश जायसवाल, रूबी सिंह, निर्मला शुक्ला, मोहम्मद रियाज, कृष्ण सोरेन, प्रमिला नारायण, आजाद करूआ, फिरोज खान, महेश, मोहम्मद नसीम आदि मौजूद थे. इसे भी पढ़ें : जारंगडीह">https://lagatar.in/one-died-after-being-hit-by-hyva-in-jarangdih-kanta-house/">जारंगडीह
कांटा घर में हाइवा की चपेट में आने से एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने CISF पर किया हमला
केजीबीवी में नामांकन के आवेदनों की स्कूटनी को लेकर बैठक
alt="" width="600" height="400" /> Ghatshila (Rajesh Chowbey) : कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में कक्षा 6 में नामांकन को लेकर प्राप्त आवेदन की स्कूटनी को लेकर घाटशिला प्रखंड सभागार में मंगलवार को बैठक आयोजित की गई। इस संबंध में बीपीओ जयश्री बाईपोइ ने बताया कि नामांकन को लेकर कल 441 आवेदन प्राप्त हुए हैं. जबकि 75 छात्राओं का ही नामांकन लेना है. इसके लिए प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा की अध्यक्षता में प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी एवं तमाम सीआरपी के साथ विचार विमर्श कर आवेदनों की स्कूटी कि जा रही है. इसे भी पढ़ें : होली">https://lagatar.in/strict-action-will-be-taken-against-those-who-create-ruckus-on-holi-police-station-in-charge/">होली
पर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : थाना प्रभारी नामांकन के लिए सीट आरक्षित है. इसमें एसटी जाति के 31, एससी जाति का 5 ओबीसी 19, जनरल तथा बीपीएल 19 एवं अल्पसंख्यक वर्ग से 1 छात्रा का नामांकन लेना है. पदाधिकारी के साथ विचार विमर्श कर 75 छात्रों का आवेदन स्वीकृत करना है. बैठक में मुख्य रूप से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी प्रभाकर कुमार, वार्डन अंजनी कुमार, एसएमसी अध्यक्ष ललीता कर्मकार, सीआरपी सरिता कुमारी, काली कृष्णा घोष, तमल दे, नसीम बानो, प्रदीप कुमार, हिनू सरकार, विश्वजीत बारिक सहित अन्य शामिल थे. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-seeks-response-from-central-government-within-three-weeks-on-applications-to-stay-caa/">सुप्रीम
कोर्ट ने CAA पर रोक लगाने संबंधी आवेदनों पर केंद्र सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा
बहरागोड़ा : एक-दूसरे का पूरक बन जिंदगी बिता रही दो असहाय वृद्धा
alt="" width="600" height="400" /> Bahragor (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत अंतर्गत जामसोला गांव के सुवर्णरेखा नदी तट पर कुष्ठ रोग से ग्रसित दो वृद्ध विधवा महिला झोपड़ी नुमा घरों में रह कर एक दूसरे का पूरक बन के बिता रहे हैं अपनी जिंदगी . इन्हें सरकारी सुविधा के नाम पर केवल वृद्धा पेंशन ही उपलब्ध है जबकि इनके पास ना राशन कार्ड है ना ही सरकारी आवास . ये अपने प्यास भी सुवर्णरेखा नदी के बहते पानी से ही बुझाते हैं. वृद्ध महिला सुपर्णा नायेक(76) बताती है कि उसका आदि घर कुठीग्राम मैं था बीमारी होने के कारण उन्हें अभी यहां आकर रहना पड़ रहा है. उनके दो पुत्र हैं इसमें बड़े पुत्र रंजीत नायेक अपने ससुराल शिकारीसाईं में रहते हैं जो सप्ताह में एक दिन आकर आवश्यक सामग्री उपलब्ध करा कर जाते हैं. जबकि छोटे पुत्र कान्हु नायेक बेरोजगारी का दंश झेलने के कारण काम करने के लिए दूसरे राज्य पलायन कर गया है. इसे भी पढ़ें : जारंगडीह">https://lagatar.in/one-died-after-being-hit-by-hyva-in-jarangdih-kanta-house/">जारंगडीह
कांटा घर में हाइवा की चपेट में आने से एक की मौत, आक्रोशित लोगों ने CISF पर किया हमला वहीं उनके साथ रह रही दूसरे कुष्ठ रोगी विधवा बुधनी मुंडा(70) का आदि घर खंडामौदा है. जिनका का केवल एक ही पुत्र काशीनाथ मुंडा है वह भी काम के सिलसिले में पश्चिम बंगाल पलायन कर गए हैं. ये वृद्धा अपने पुत्र की आस में दिन गुजारती हैं. इन दोनों का कहना है कि सरकार की ओर से तो ठंड से बचने के लिए तो कंबल दिए गए हैं लेकिन तन ढकने के लिए कपड़े नहीं है. रात के अंधेरे में एक डीबरी के सहारे एक दूसरे का पूरक बनके जीवन यापन कर रहे हैं. ये आभी भीख मांग कर अपने पेट की भूख मिटाते है. साथ ही बीमार होने पर पड़ोसी राज्य उड़ीसा के जामसोला मैं चिकित्सा करवाते हैं. इसे भी पढ़ें : सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-seeks-response-from-central-government-within-three-weeks-on-applications-to-stay-caa/">सुप्रीम
कोर्ट ने CAA पर रोक लगाने संबंधी आवेदनों पर केंद्र सरकार से तीन सप्ताह में जवाब मांगा
बहरागोड़ा : लैंपस में धान बेचने के एक साल बाद भी नहीं मिला पैसा
alt="" width="600" height="400" /> Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के किसानों ने लैंप्स में धान बेच दिया. लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी उन्हें अब तक पैसे नहीं मिले हैं. जिससे उनके सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गई है.वहीं गरमा खेती के मौसम चल रहा है और किसान इस बात से परेशान हैं कि कीटनाशक के लिए पैसे कहां से लायेंगे. धान के पैसे नहीं मिलेंगे, तो दबाई व खाद कैसे खरीदेंगे. बीते बर्ष 2023 में जनवरी से मार्च महीने में जिन किसानों ने सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य पर लैंप्स में धान बेचा. उन्हें अभी तक पूरा पैसा ही नहीं मिल पाया है. इसे भी पढ़ें : फर्जी">https://lagatar.in/hearing-on-the-case-of-teachers-appointed-on-fake-degrees-completed-patna-high-court-reserved-the-decision/">फर्जी
डिग्री पर नियुक्त शिक्षकों के मामले पर सुनवाई पूरी, पटना हाईकोर्ट ने फैसला रखा सुरक्षित आलम यह है कि इस साल खरीफ धान बेचने के बाद गरमा धान की फसल में कीटनाशक देने का समय आ गया है. फिर भी धान की बकाया राशि प्राप्त के लिए उनकी टकटकी लगी हुई है.किसानों को सरकार द्वारा घोषित समर्थन मूल्य 2050 रुपए प्रति क्विंटल के हिसाब से भुगतान किया जाना है. लेकिन धान बेचने के बाद से अभी तक किसानों को बोनस छोड़कर शेष मूल्य की 50% राशि ही मिल पाई है. लिहाजा किसानों को पैसे की जरूरत महसूस होने लगी है. वे सरकार से जल्द से जल्द बकाया राशि के भुगतान की मांग कर रहे हैं. इसे भी पढ़ें : पशुपति">https://lagatar.in/bihar-pashupati-paras-resigns-from-union-cabinet-accuses-bjp-of-injustice/">पशुपति
पारस ने केंद्रीय मंत्रिमंडल से दिया इस्तीफा, भाजपा पर लगाया नाइंसाफी का आरोप बरसोल के मानुषमुड़िया निवासी किसान पुष्पांजलि राणा ने 114.2 क्विंटल,सोमेन जेना ने 16 क्विंटल,नेपाल सिंह ने 31.35 क्विंटल,धमाल मुर्मु ने 100 क्विंटल,इसी तरह अनिल मुर्मु,बलिया किस्कू,तुसार महातो आदि ने बीते साल धान बेचा था. इन सभी को बकाया राशि का इंतजार है. इन किसानों ने क्षेत्र के जिला परिषद फुल मणि मुर्मू को बकाया राशि के लिए गुहार लगाया है. जिला परिषद में संबंधित पदाधिकारी को अवगत करा कर जल्द राशि मुहैया कराने के लिए किसानों को आश्वासन दिए हैं. इसे भी पढ़ें : धनबाद,">https://lagatar.in/bjp-contenders-fielded-in-dhanbad-chatra-pushing-for-tickets/">धनबाद,
चतरा में भाजपा के दावेदारों ने सजा दी फिल्डिंग, टिकट के लिए लगा रहे जोर
डुमरिया : कार्डधारियों ने दिया नारा ``राशन नहीं तो वोट बहिष्कार’’
alt="" width="600" height="400" /> Dumaria (Sanat Kumar Pani) : डुमरिया प्रखंड अंतर्गत खैरबनी पंचायत के काश्मार और अन्य गांव के राशन कार्डधारियों ने 6 माह से राशन नहीं मिलने के विरोध में प्रदर्शन किया. काश्मार कृषि भवन के सामने उपस्थित कार्डधारियों ने वोट बहिष्कार संबंधित तख्तियां लेकर विरोध जताया. ग्रामीणों के मुताबिक उन्हें पंकजिनी कालिंदी नामक राशन डीलर से अनाज मिलता था. विगत सितंबर माह से सैकड़ों कार्डधारियों को अनाज नहीं मिल रहा है. इसे भी पढ़ें : होली">https://lagatar.in/strict-action-will-be-taken-against-those-who-create-ruckus-on-holi-police-station-in-charge/">होली
पर हुड़दंग मचाने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई : थाना प्रभारी इसके कारण कई राशन कार्डधारी परेशान हैं. इसकी शिकायत विभाग के वरीय पदाधिकारियों से कर चुके हैं. शिकायत दर्ज कराने के बावजूद उन्हें राशन नहीं दिया जा रहा है. कार्डधारियों ने कहा कि अगले चुनाव में वोट बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. मौके पर जवाहरलाल नायक, जगजीवन नायक, अमुल्य नायक, रविन्द्र नायक, संबरन पात्र समेत सैकड़ों कार्डधारी उपस्थित थे. [wpse_comments_template]