: हाइवे के जाम में फंसे वाहनों में सड़ने लगे हैं लदे प्याज व सब्जी
घाटशिला : निजी क्षेत्र में 257 पदों पर बहाली के लिए नियोजनालय में लगा भर्ती कैंप
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला नियोजनालय परिसर में शुक्रवार को सेडेक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में विभिन्न पदों पर बहाली के लिए एक दिवसीय भर्ती कैम्प का आयोजन किया गया. कंपनी द्वारा विभिन्न पदों के लिए 257 अभ्यर्थियों का चयन किया जाना है. जमशेदपुर के डिमना रोड की उक्त कंपनी साक्षात्कार लेने शुक्रवार को नियोजनालय पहुंची. बहाली को लेकर जिले के विभिन्न प्रखंडों से हजारों की संख्या में बेरोजगार युवक नियोजनालय में साक्षात्कार देने के लिए पहुंचे. इसे भी पढ़ें : बहरागोड़ा">https://lagatar.in/baharagora-onions-and-vegetables-laden-in-vehicles-stuck-in-highway-jam/">बहरागोड़ा
: हाइवे के जाम में फंसे वाहनों में सड़ने लगे हैं लदे प्याज व सब्जी
: हाइवे के जाम में फंसे वाहनों में सड़ने लगे हैं लदे प्याज व सब्जी