Ghatshila : मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत बुधवार को प्रखंड कार्यालय परिसर में 16 लाभुकों के बीच दूसरी किस्त की चार-चार बकरी एवं एक-एक बकरे का वितरण किया गया. मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि झारखंड सरकार द्वारा यह पशुधन विकास योजना के तहत परिवार को छोटे-छोटे कारोबार से जोड़ने के लिए दिया जा रहा है, ताकि इससे अपना रोजगार का साधन बढ़ा सकें. जो पशु दिये जा रहे हैं वे 15 दिनों तक पशु चिकित्सक की देख देख में रहेंगेे. किसी भी तरह की परेशानी होने पर तत्काल पशुपालन पदाधिकारी को सूचना दें. बीच-बीच में अधिकारी जांच करने लाभुक के घर जाएंगे.
रोजगार से जोड़ा जा रहा है
रामदास सोरेन ने कहा कि युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए वाहन भी दिए जा रहे हैं. मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी युनिका शर्मा, जिला परिषद सदस्य कर्ण सिंह, देवयानी मुर्मू, विधायक प्रतिनिधि जगदीश भगत, कानू सामंत काजल डॉन, प्रमुख सुशीला टुडू, उप प्रमुख गोपाल कृष्ण अग्रवाल सहित अन्य कई झामुमो कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसे भी पढ़ें-सरायकेला">https://lagatar.in/you-will-have-to-shell-out-money-for-testing-in-seraikela-sadar-hospital/">सरायकेला
सदर अस्पताल में जांच के लिए करनी पड़ेगी जेब ढीली [wpse_comments_template]