घाटशिला : ग्रामीण एसपी के नेतृत्व में निकली मतदान जागरूकता रैली

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर बुधवार को ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग के नेतृत्व में घाटशिला थाना परिसर से मतदान जागरूकता रैली निकाली गई. मतदान जागरूकता रैली में घाटशिला थाना प्रभारी मधुसूदन डे के अलावा गालूडीह, धालभूमगढ़ थाना प्रभारी राजेश कुमार मुंडा एवं मऊभंडार ओपी प्रभारी के अलावा पुलिस जवान शामिल थे. जागरूकता रैली में सभी पुलिस पदाधिकारी एवं जवान सिविल ड्रेस में शामिल हुए. इसे भी पढ़ें : आदित्यपुर">https://lagatar.in/adityapur-capacity-of-filtration-plant-of-sitarampur-reservoir-will-be-increased-by-rs-2-5-crores/">आदित्यपुर

: ढाई करोड़ से सीतारामपुर जलाशय का फिल्टरेशन प्लांट की बढ़ाई जाएगी क्षमता
https://lagatar.in/wp-content/uploads/2024/04/Ghatshila-Gramin-SP-Matdan-Raily-1.jpg"

alt="" width="600" height="400" /> ग्रामीण एसपी ऋषभ गर्ग ने लोगों को मतदान करने के लिए जागरुक करते हुए चुनाव आयोग द्वारा जारी किया गया पंपलेट का भी वितरण किया. उन्होंने कहा कि हर मतदाता का यह अधिकार और कर्तव्य भी है अपने अधिकार का उपयोग करें बिना किसी दबाव या प्रलोभन में आकर मतदान न करें. [wpse_comments_template]