घाटशिला : स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से तटिय क्षेत्रों में घुसा पानी

Ghatshila (Rajesh Chowbey) : स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर रविवार के अहले सुबह बढ़ जाने से तटीय क्षेत्र पूरी तरह जलमग्न हो गया है. शनिवार की देर रात से ही स्वर्णरेखा नदी अपनी उफान पर थी. वहीं, अंचलाधिकारी राजीव कुमार द्वारा माइकिंग कर लोगों को चेतावनी दी गई थी. नदी का जलस्तर बढ़ने से राजस्टेट स्थित संतोषी मंदिर एवं एक होटल के अलावा गोपालपुर सूर्य मंदिर के चौखट तक पानी भर जाने से आसपास के लोगों में भय का माहौल बना हुआ है. साथ ही साथ स्वर्णरेखा नदी पर अमाईनगर में बने पुल से एक फीट नीचे पानी बह रहा है. आशंका व्यक्त की जा रही है कि अभी और नदी का जलस्तर बढ़ सकता है. इसे भी पढ़े : चांडिल">https://lagatar.in/chandil-rayatdars-are-getting-organized-for-the-movement-against-buying-land-by-seduction/">चांडिल

: बहला-फुसलाकर जमीन खरीदने के खिलाफ आंदोलन के लिए संगठित हो रहें रैयतदार

दिन साफ होने से लोगों ने ली राहत की सांस

घाटशिला प्रखंड क्षेत्र में पिछले 2 दिनों से लगातार हो रही आंधी-पानी से पूरा जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया था. रविवार को आसमान साफ होने से लोगों ने राहत की सांस ली है. बाजार में भी काफी चहल-पहल देखने को मिली है.. इसे भी पढ़े : जमशेदपुर">https://lagatar.in/jamshedpur-municipal-bodies-distributing-chuda-jaggery-and-bread-in-flood-prone-areas/">जमशेदपुर

: बाढ़ ग्रस्त इलाकों में चूड़ा-गुड़ व ब्रेड बांट रहे नगर निकाय

फुलपाल गांव में जावेद मलिक का खप्परैल घर गिरा

वहीं, घाटशिला थाना क्षेत्र के फुलपाल गांव स्थित रहने वाले जावेद मलिक का घर शनिवार की रात भारी बारिश में गिर गया. घर गिर जाने से पुरा परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को विवश है. सूचना मिलते ही पंचायत समिति सदस्य रफीक आलम ने पहुंच कर क्षति का जायजा लिया एवं आश्वासन दिया कि आपदा विभाग प्रबंधन से हर संभव मदद दिलाएंगे. इसे भी पढ़े : चाकुलिया">https://lagatar.in/chakulia-the-culvert-near-shyamsunderpur-submerged-due-to-rising-water-level-of-swarnrekha-river/">चाकुलिया

: स्वर्णरेखा नदी का जलस्तर बढ़ने से श्यामसुंदरपुर के पास पुलिया डूबी
[wpse_comments_template]