दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को तोहफा, महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़कर 53 फीसदी हुआ

LagatarDesk :  त्योहारी सीजन में मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनधारियों को बड़ा तोहफा दिया है. केंद्र सरकार दिवाली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी की है. इस बढ़ोतरी के बाद डीए 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया. बढ़ा हुआ डीए 1 जुलाई 2024 से लागू होगा. इससे एक करोड़ से अधिक सरकारी कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को वित्तीय राहत मिलेगी. इससे पहले 24 मार्च 2024 को भी केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में चार फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इस बढ़ोतरी के बाद डीए 46% से बढ़ाकर 50% हो गया था.

कितनी बढ़ेगी सैलरी?

बेसिक सैलरी में ग्रेड पे जोड़ने के बाद जो सैलरी बनती है, उसमे महंगाई भत्ते की दर का गुणा किया जाता है. जो नतीजा आता है, उसे ही महंगाई भत्ता यानी डेअरनेस अलाउंस (DA) कहा जाता है. किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक-पे 10,000 रुपए है और ग्रेड पे 1000 है, तो 53 फीसदी के हिसाब से 5,830 रुपये का महंगाई भत्ता बनता है. सबको जोड़कर टोटल सैलरी 16,830 रुपये हुई.