UPDATE : 16 जिलों में नहीं मिला एक भी मरीज, झारखंड में एक्टिव केस 223
जानें किन- किन स्कूलों को मिली मान्यता
जिन उत्क्रमित हाई स्कूल को 10 प्लस टू की मान्यता मिली है उसमें बेंगाबाद प्रखंड के उत्क्रमित हाई स्कूल छोटकी खरगडीहा और प्रोजेक्ट हाई स्कूल नवाहार, उत्क्रमित हाई स्कूल ताराटांड़, उत्क्रमित हाई स्कूल बरमसिया, उत्क्रमित हाई स्कूल नावाडीह, उत्क्रमित हाई स्कूल बिशनीटिकर, उत्क्रमित हाई स्कूल पेशम, उत्क्रमित हाई स्कूल शहरपुरा, उत्क्रमित हाई स्कूल दुम्मा और लंगटा बाबा हाई स्कूल मिर्जागंज, उत्क्रमित हाई स्कूल अरखंगो और उत्क्रमित हाई स्कूल कुबरी, प्रोजेक्ट हाई स्कूल हरलाडीह, प्रोजेक्ट हाई स्कूल पीरटांड़ और प्रोजेक्ट गर्ल्स हाई स्कूल पीरटांड़, उत्क्रमित हाई स्कूल खुदिसार, उत्क्रमित हाई स्कूल गलागी और उत्क्रमित हाई स्कूल अमरा, उत्क्रमित हाई स्कूल खंभरा, उत्क्रमित हाई स्कूल केशवारी, उत्क्रमित हाई स्कूल पचंबा और सर जेसी बॉस गर्ल हाई स्कूल शामिल है . इसे भी पढ़ें -रिकॉर्ड">https://lagatar.in/share-market-open-at-record-high-sensex-crosses-54500-airtel-top-gainer/124512/">रिकॉर्डहाई पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स 54500 के पार, एयरटेल टॉप गेनर
अब लड़कियां भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पायेगी
बीजेपी नेता महेंद्र प्रसाद वर्मा ने बताया कि मान्यता मिलने से ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को सबसे ज्यादा लाभ होगा. आवागमन की असुविधा के कारण ग्रामीण क्षेत्र की लड़कियां उच्च शिक्षा से वंचित रह जाती थी, लेकिन अब वे भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर पायेंगी. इसके लिए स्कूल प्रबंधन, स्थानीय विधायक और राज्य सरकार धन्यवाद के पात्र है. इसे भी पढ़ें -राम">https://lagatar.in/one-year-of-ram-mandir-bhoomi-pujan-completes-yogi-adityanath-will-offer-prayers-to-ram-lalla-in-ayodhya/124510/">राममंदिर भूमिपूजन का एक साल पूरा, योगी आदित्यनाथ अयोध्या में रामलला की पूजा-अर्चना करेंगे
ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा
कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष मो जैनुल अंसारी ने कहा कि राज्य सरकार ने शिक्षा के स्तर को बढ़ाने के लिए यह फैसला लिया है. प्रदेश के 124 उत्क्रमित हाई स्कूल को 10 प्लस टू में अपग्रेट किया है. अब ग्रामीण क्षेत्र के बच्चें भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेंगे. उन्होंने इसके लिए जेएमएम विधायक सरफराज अहमद को भी धन्यवाद दिया है. हाई स्कूल छोटकी खरगडीहा के प्रिंसिपल उमाशंकर राम ने बताया कि मान्यता मिलने में कई लोगों का योगदान है. इससे ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा के स्तर में सुधार होगा. इसे भी पढ़ें -रांची">https://lagatar.in/ranchi-dead-body-of-a-young-man-recovered-in-a-semi-naked-state-feared-to-be-murdered/124505/">रांची: अर्धनग्न अवस्था में युवक का शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आंशका [wpse_comments_template]