गिरिडीह : भाजपा प्रत्याशी अन्नपूर्णा देवी ने जमुआ में लगाई चौपाल

Jamua (Giridih) : कोडरमा लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी सह केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने शनिवार को जमुआ में चौपाल लगाई.  उन्होंने चुनाव में लोगों से समर्थन की अपील की. कार्यकर्ताओं से कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यों और उपलब्धियों की चर्चा आम जनों से करें. देशभर में अच्छी सड़कें बनी हैं. सबको स्वच्छ पानी उपलब्ध कराया जा रहा है. उज्ज्वला, गरीब कल्याण, आयुष्मान, पीएम आवास व पीएम किसान योजना का लाभ करोड़ों लोगों को मिला है. 500 वर्षों बाद अयोध्या में रामलला की स्थापना भव्य मंदिर में की गई. आज पूरी दुनिया भारत का लोहा मान रही है. इस सब बातों से आम लोगों का अवगत कराएं. मौके पर प्रमुख प्रतिनिधि संजीत यादव, भाजपा नेता परमेश्वर यादव, सांसद प्रतिनिधि राजेन्द्र यादव, विधायक प्रतिनिधि बैजनाय यादव उर्फ बैजू, महेंद्र यादव, दशरथ वर्मा, मुन्ना कुमार साहा, राजू यादव, मो. फरीद अलम आदि मौजूद थे. [wpse_comments_template]