गिरिडीह : उसरी नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद बरामद

Giridih : बाबा दुखहरण नाथ मंदिर के पास उसरी नदी में डूबे युवक का शव 24 घंटे बाद मंगलवार की दोपहर बरामद कर लिया गया. धनबाद जिले के सिजुआ न्यू श्याम कॉलोनी निवासी युवक गौतम चौहान सोमवार को नदी में नहाने के दौरान में नदी की धारा में बह गया था. घटनाक  बाद स्थानीय युवकों के काफी प्रयास के बाद भी उसका कहीं पता नहीं चला था. मालूम हो कि गौतम अपने परिवार के साथ तीसरी सोमवार पर बाबा दुखहरण नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना आया था. पूजा से पहले वह नदी में स्नान करने के दौरान वह डूब गया था. मंगलवार को धनबाद के गोताखोरों की टीम नदी तट पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद शव बरामद कर लिया. जवान बेटे का शव देख मां व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. यह भी पढ़ें : केस">https://lagatar.in/the-bench-of-three-judges-of-the-high-court-reserved-its-decision-on-the-new-rule-of-case-filing/">केस

फाइलिंग के नये नियम पर हाईकोर्ट के तीन जजों की बेंच ने फैसला सुरक्षित रखा
[wpse_comments_template]