Giridih : गिरिडीह https://www.abplive.com/states/jharkhand/35-976-candidates-filed-nominations-for-the-third-phase-of-panchayat-elections-2116047">
style="color: #ff0000;">(Giridih)- चौथे व अंतिम चरण के पंचायत चुनाव पूर्व सर्च ऑपरेशन के दौरान सीआरपीएफ ने 10 किलोग्राम का एक केन बम निमियाघाट थाना क्षेत्र के टेंगराखुर्द पंचायत अंतर्गत कुल्ही व बोरवापानी के बीच पुलिया के नीचे बरामद की. बम बरामद होने के बाद उसे डिफ्यूज कर दिया गया. यह जानकारी एएसपी अभियान गुलशन तिर्की ने दी. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के हर नापाक इरादे को नाकाम किया जाएगा. मतदान को लेकर तीनों प्रखंडों में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था है. शांतिपूर्ण मतदान">https://www.jagran.com/jharkhand/giridih-panchayat-election-22724976.html">मतदान
को लेकर पुलिस और अर्दसैनिक बल के जवान सतर्क हैं. 27 मई को जिले के बगोदर, डुमरी और पीरटांड़ प्रखंड में मतदान है. डुमरी और पीरटांड़ प्रखंड नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. पंचायत चुनाव पूर्व इस प्रखंड में नक्सलियों ने पोस्टरबाजी कर वोट बहिष्कार करने की अपील लोगों से की थी. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=318110&action=edit">यह
भी पढ़ें : गिरिडीह : एसएसबी जवान की गोली लगने से मौत, बगोदर में चुनाव ड्यूटी पर थे [wpse_comments_template]