Dumri : डुमरी थाना क्षेत्र के कुलगो में पुलिस ने बुधवार की रात एनएच (जीटी रोड) पर टोल प्लाजा के समीप मवेशियों से भरे एक कंटेनर को जब्त कर लिया. कंटेनर में 56 मवेशी ठूंसकर भरे हुए थे. गिरिडीह के एसपी दीपक शर्मा के निर्देश पर एसडीपीओ सुमित प्रसाद के नेतृत्व में पलिस की टीम गठित कर छापेमारी की गई. मवेशियों को बिहार से कंटेनर में लोड कर तस्करी के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. अंधेर का लाभ उठाकर तस्कर भागने में सफल रहे. पुलिस ने सभी पशुओं को मुक्त कराते हुए स्थानीय गोशाला को सौंप दिया. वहीं, कंटेनर के चालक, मालिक समेत अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ डुमरी थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है. यह भी पढ़ें : गिरिडीह">https://lagatar.in/giridih-woman-hanged-herself-her-parents-said-it-was-murder/">गिरिडीह
: महिला ने लगाई फांसी, माइके वाले बोले- हत्या हुई है [wpse_comments_template]