Giridih : गिरिडीह जिले के बिरनी थाना क्षेत्र के परसबनी गांव के एक कुएं से महिला और 2 बच्चों का शव बरामद किया गया है. पुलिस ने शव को बाहर निकालकर जांच में जुट गयी है.
कुएं से बरामद हुआ शव
जानकारी के अनुसार बिरनी थाना क्षेत्र के चोंगाखार पंचायत के परसबनी गांव के एक कुआं से महिला हेमंती देवी और उसके दो बच्चे 4 वर्षीय पुत्र आयुष कुमार व 2 वर्षीय पुत्री संजना कुमारी का शव बरामद किया गया है.
महिला लकड़ी लेने जंगल गयी हुई थी
ग्रामीणों ने बताया कि हेमंती देवी सुबह घर से यह कहकर निकली की वह लकड़ी लाने जंगल जा रही हैं. उसके बाद घर लौटकर नहीं आई . बाद में गांव के एक कुआं में महिला हेमंती देवी और उसके दोनों बच्चों का शव देखा गया . ग्रामीणों ने इसकी सूचना बिरनी थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह को दी .
पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पंहुची और घटना की पड़ताल शुरू की है. थाना प्रभारी शर्मानंद सिंह ने बताया कि पुलिस सभी बिन्दुओं पर जांच कर रही हैं . मृतका हेमंती देवी के मायके वालों को घटना की जानकारी दे दी गई हैं. उनलोगों के आने के बाद ही पुरी स्थिति स्पष्ट हो पाएगी . ग्रामीणों ने बताया कि मृतका हेमंती देवी का पति शिवकुमार दास मुम्बई और ससुर विनोद दास कोलकाता में मजदूरी करता है .