पूजा को भव्य बनाने में जुटी समित
दुर्गोत्सव के सफल आयोजन को लेकर खड़गडीहा मुखिया सुनील कुमार साहू उर्फ पप्पू साव की उपस्थिति में सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति का गठन प्रत्येक वर्ष की भांति इस बार भी किया गया. समिति में अध्यक्ष सत्यनारायण साव, सचिव रवीन्द्र साहू, उप सचिव अनूप कुमार साहू, मीडिया प्रभारी अनूप राम, आशीष भदानी, उपाध्यक्ष रवि भदानी, कोषाध्यक्ष सुंदर राम भदानी व दयानंद प्रसाद साहू को जिम्मेवारी सौंपी गई है. सदस्यों में मनीष भदानी, सुमित साहू, पिंटू साहू, नंदकिशोर साहू, पप्पू साहू, रामेश्वर ठाकुर शामिल हैं. पूर समिति आयोजन को भव्य बनाने में जुटी हुई है. सुरक्षा में जमुआ थाना पुलिस मुस्तैद रहेगी. यह भी पढ़ें : प्रदूषण">https://lagatar.in/pollution-control-board-warns-craftsmen-and-artisans-not-to-use-thermocol-in-making-idols/">प्रदूषणनियंत्रण बोर्ड ने शिल्पकारों-कारीगरों को चेताया, मूर्ति बनाने में थर्मोकोल का उपयोग नहीं करें [wpse_comments_template]