Ganwa (Giridih) : गावां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार को परिवार कल्याण दिवस मनाया गया. कार्यक्रम में नव दंपती को गर्भनिरोधक साधनों को अपनाने के लिए जागरूक किया गया. आयुष चिकित्सक डॉ काजिम खान ने बताया कि ऐसे आयोजनों में गर्भनिरोधक साधनों के प्रति भ्रांतियों को दूर किया गयॉ दो बच्चों के बीच तीन वर्ष का सुरक्षित अंतर रखने के लिए परिवार नियोजन के अस्थाई साधनों की जानकारी दी गई. कहा कि छोटा परिवार सुखी परिवार, हम दो हमारे दो को अपनाकर हम सुखी जीवन व्यतित कर सकते हैं. बच्चों की परवरिश व उन्हें शिक्षा बेहतर ढंग से दे सकते हैं. कार्यक्रम में पांच योग्य दंपती को पुरस्कृत किया गया. इसें साथ ही प्रखंड के मंझने, जमडार, सेरुआ, पिहरा, बादीडीह सहित आठ पंचायत के हेल्थ वेलनेश सेंटर में भी परिवार कल्याण दिवस मनाया गया. यह भी पढ़ें : बोकारो">https://lagatar.in/bokaro-2-news-including-instructions-to-add-names-of-officers-and-employees-in-the-voter-list/">बोकारो
: अधिकारियों व कर्मचारियों का नाम मतदाता सूची में जोड़ने का निर्देश समेत 2 खबरें [wpse_comments_template]