गिरिडीह : सरिया के मजदूर की कोलकाता में मौत, परिवार में मातम

Giridih : गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र लालोकोनी (छत्रबाद) गांव निवासी प्रवासी मजदूर मनोज पासवान (37) की मौत कोलकाता में मौत हो गयी. वह विदेशी पासवान का पुत्र था. मिली जानकारी के अनुसार, वह अपने पिता विदेशी पासवान के साथ करीब 12 वर्षों से कोलकाता के एक होटल मजदूरी करता था. बताया गया कि बीते मंगलवार को उक्त होटल में आग लग गयी. होटल में काम करने वाले वेटर, मजदूर, रसोईया व ग्राहक चार मंजिली इमारत से कूद कर अपनी जान बचाने लगे. उसी क्रम में मनोज पासवान भी चार मंजिली इमारत से कूद गया, जहां उसकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही परिवा में कोहराम मच गया. घर में मनोज पासवान की पत्नी, दो पुत्री और एक पुत्र है. सभी का रो-रोकर बुरा हाल है. बगोदर के पूर्व विधायक विनोद सिंह ने गांव पहुंचकर परिजनों को ढोढस बंधाया. यह भी पढ़ें : पलामूः">https://lagatar.in/confiscate-the-property-of-naxalites-ig/">पलामूः

नक्सलियों की संपत्ति करें जब्त- आईजी