गिरिडीह : युवक की चाकू मारकर हत्या करने वाले सात अभियुक्त गिरफ्तार
Giridih : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में शनिवार को एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. इस मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने घटना में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. अभियुक्तों की गिरफ्तारी उस वक्त की गयी, जब वह जिला छोड़कर भागने के फिराक में था. पुलिस ने मुख्य अभियुक्त के पास से हमले में प्रयुक्त चाकू भी बरामद कर लिया है. बताया जाता है कि मुख्य अभियुक्त का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. वह हाल के दिनों में ही जेल से छूटकर बाहर आया है.