गिरिडीह : उसरी नदी पर बने पुल हो चुका है जर्जर, फिर भी वाहनों का आवागमन जारी

Giridih : खतरे के बावजूद उसरी नदी पर बने जर्जर पुल से वाहनों का आवागमन जारी है. शहर के सिरसिया में ब्रिटिश काल में इस पुल का निर्माण किया गया था. यह पुल कभी भी धराशयी हो सकता है. शहर मुख्यालय से बेंगाबाद, देवघर और जामताड़ा जाने के लिए यह एकमात्र पुल था. इसके जर्जर होने पर उसरी नदी पर ही सिहोडीह और आरगाघाट में दो पुल बने गए. दो नए पुल बनने के बाद भी लोग इस पुल से आवागमन करते हैं. जिला प्रशासन ने आवागमन के लिए रोक लगा रखा है. पुल के दोनों छोर पर दीवार खड़ी कर दी गई है. फिर भी लोग नहीं मानते. प्रतिदिन ऑटो, टोटो, बाइक, स्कूटी चालक इस पुल को पार करते हैं. यह">https://lagatar.in/wp-admin/post.php?post=380133&action=edit">यह

भी पढ़ें : गिरिडीह : व्यवहार न्यायालय में 13 अगस्त को राष्ट्रीय लोक अदालत [wpse_comments_template]