कोयला चोर ने कहा स्पेशल ब्रांच से हूं, फिर साथियों को बुलाकर सीसीएल टीम पर किया हमला

Giridih : गिरिडीह जिले में कोयला चोरों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए सीसीएलकर्मियों पर हमला कर दिया. यह घटना सीसीएल के गिरिडीह एरिया के सीपी साइडिंग की है. घटना रविवार ( 6 जुलाई ) की है.

 

जानकारी के मुताबिक कोयला चोरी करने वाले कुछ लोग सीसीएल के सीपी साइडिंग पर पहुंचे. सीसीएलकर्मियों ने जब उन्हें हटने को बोला तो अपराधियों ने खुद को स्पेशल ब्रांच का स्टाफ बताया. इसके साथ ही उसने अपने साथियों को बुला लिया.

 

कुछ ही देर में कोयला चोरों के कई अन्य साथी वहां पहुंच गए. जिसके बाद सभी ने मिल कर सीसीएल कर्मियों पर हमला कर दिया. सीसीएल कर्मियों के साथ मारपीट की. सीसीएलकर्मियों ने घटना की जानकारी जीएम और पीओ को दी.

 

सीसीएल के अधिकारियों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस के पहुंचने के बाद कोयला चोरी के काम में लगे अपराधकर्मी भाग निकले.