Birni (Giridih) : बिरनी प्रखंड के चरगो गांव में गुरुवार की रात हुई तेज बारिश में रीतलाल कोड़ा के मकान की दीवार गिर गई. घर में सोई उसकी दो बच्चियां फूलु कुमारी व चांदनी कुमारी मलवे में बदकर घायल हो गईं. हालांकि चोट गहरी नहीं है. रीतलाल कोड़ा काफी गरीब परिवार का है. वह मजदूरी कर परिवार का किसी तरह भरण-पोषण करता है. पीएम आवास सूची में नाम नहीं आने के कारण वह किसी तरह से टूटे-फूटे मकान में रहने को मजबूर है. झारखंड सरकार की आबुआ आवास योजना के तहत उसे आवास की स्वीकृति मिली है. आवास की दीवार फिलहाल 5 फिट तक तैयार हो चुकी है. ऐसे में जब तक आवास की ढलाई नहीं हो जाती, रीतलाल का परिवार बरसात में आवास विहीन हो गया है. यह भी पढ़ें : राज्यसभा">https://lagatar.in/rajya-sabha-opposition-preparing-to-give-notice-of-motion-under-article-67-for-removal-of-dhankhar/">राज्यसभा
: धनखड़ को हटाने के लिए अनुच्छेद 67 के तहत प्रस्ताव का नोटिस देने की तैयारी में विपक्ष! [wpse_comments_template]