पेड़ काटने के मामले में आईपीएस अंशुमन कुमार की भूमिका की होगी जांच, डीजीपी ने दिया आदेश
इनको किया गया सम्मानित
राज्यस्तर पर सिर्फ नौवें स्थान को छोड़कर प्रथम 10 स्थान पाकर इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय हजारीबाग की छात्राओं ने परचम लहराया है. प्रथम स्थान पर ज्योत्सना ज्योति ने 99.2 प्रतिशत, द्वितीय स्थान सना संजुरी ने 98.6 प्रतिशत, तृतीय स्थान पर करिश्मा कुमारी एवं श्रष्टि सौम्या ने 98.4 प्रतिशत, चौथा स्थान सुप्रिया कुमारी ने 98.2 प्रतिशत, पांचवा स्थान सुकृति कुमारी एवं तनु राज मुक्ति ने 98 प्रतिशत, छठा स्थान प्रेरणा तिर्की, सुभांगी सिंह एवं रिया कुमारी ने 97.8 प्रतिशत, सातवा स्थान अंकिता कुमारी एवं सिमरन कुमारी ने 97.6 प्रतिशत, आठवां स्थान कल्पना कुमारी, तनुजा कुमारी कमल एवं पुष्पा कुमारी 97.4 प्रतिशत एवं दसवां स्थान पर सपना रानी, करिश्मा कुमारी एवं शुभ स्वर्ण 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर हासिल किए हैं. उक्त सभी छात्राओं को आयुक्त के द्वारा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. साथ ही उनके प्राचार्या महोदया को भी मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय की प्रभारी प्राचार्या सह क्षेत्रीय शिक्षा संयुक्त निदेशक उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग सुमनलता टोपनो बलिहार ने उक्त सम्मान समारोह में राज्यस्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को धन्यवाद करते हुए अपने इसी जज्बे को बनाए रख भविष्य में भी बेहतर प्रदर्शन कर स्कूल का नाम अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रोशन करने की शुभकामनाएं दी. उक्त सम्मान समारोह में आयुक्त के सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल हजारीबाग, अवर सचिव उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल, कोषागार पदाधिकारी हजारीबाग, प्रमंडल कार्यालय के कर्मीगण, छात्राओं के अभिभावाक एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे. इसे भी पढ़ें-धनबाद">https://lagatar.in/dhanbad-dhullu-mahato-has-started-doing-external-inside-work-from-now-on-anup/">धनबाद: ढुल्लू महतो अभी से बाहरी-भीतरी करने लगे- अनूप [wpse_comments_template]