राज्य के युवाओं को टेंडरों में दें प्राथमिकताः विजय नायक

Ranchi: आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने सोमवार को कहा कि ओडिशा की तर्ज पर झारखंड में भी आदिवासी मुलवासी को सरकारी टेंडरों में पहली प्राथमिकता देनी चाहिए, ताकि एससी, एसटी और पिछड़ा वर्ग के युवाओं को आर्थिक रूप से समृद्ध बनाया जा सके. उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ईमेल के माध्यम से पत्र लिख कर झारखंड के आदिवासी मूलवासी समाज के भावनाओं से अवगत कराया गया. तीन वर्ष पूर्व घोषणा किया गया था. ढाई करोड़ तक के प्रोजेक्ट पर इसे लागू करने की ऐलान किया था. अभी तक कैबिनेट में नही लाया गया. नायक ने कहा कि राज्य के आदिवासी मूलवासी समाज के युवाओं के साथ धोखा हो रहा है. जब तक यह नीति लागू नहीं की जाती है, तब तक संघर्ष और आन्दोलन किया जाएगा. इन्होंने राज्य के सीएम से अपिल करते हुए कहा कि वादों को पूरा करें. इसे कैबिनेट मे लायें औऱ मंजूरी प्रदान करें, ताकि झारखंडियों को जल्द से जल्द सरकारी टेंडर में शामिल किया जा सके. युवाओं को सिर्फ पथ निर्माण विभाग में ही नहीं, बल्कि भवन निर्माण, ग्रामीण कार्य विभाग, पेयजल स्वच्छता विभाग और जल संसाधन विभाग आदि के टेंडरों में प्राथमिकता दी जा सके. अबुआ दिशुम अबुआ राज की सरकार मे आदिवासी मूलवासी समाज को अब अपने राज्य के विकास मे अपना भागीदारी निभाने एंव राज्य को सवांरने का मौका मिलना चाहिए. ताकि वह भी अपने राज्य का विकास कर सके और राज्य  को संवार सके. इसे भी पढ़ें – सुप्रीम">https://lagatar.in/supreme-court-stays-ranchi-civil-court-proceedings-against-rahul-gandhi/">सुप्रीम

कोर्ट ने राहुल गांधी के खिलाफ रांची सिविल कोर्ट की कार्यवाही पर लगाई रोक
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q">

style="color: #ff0000;">
https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q


Twitter (X): https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN">https://x.com/lagatarIN

google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3">https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3