गोवा : शिरगांव लैराई जात्रा में भगदड़, 6 की मौत, कई घायल

Goa :  गोवा के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिरगांव में शुक्रवार देर रात दर्दनाक हादसा हो गया. यहां श्री लैराई देवी की वार्षिक जात्रा (धार्मिक यात्रा) के दौरान अचानक भगदड़ मच गयी, जिसमें कम से कम छह श्रद्धालुओं की जान चली गयी, जबकि 50 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घटना के समय मंदिर परिसर में भारी भीड़ मौजूद थी. चश्मदीदों के अनुसार, किसी कारण अफरा-तफरी मच गयी और लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ की स्थिति बन गयी. कई श्रद्धालु एक-दूसरे पर गिर पड़े और स्थिति बेकाबू हो गयी. हालांकि अभी तक भगदड़ की असली वजह सामने नहीं आई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, अत्यधिक भीड़ और व्यवस्थाओं की कमी हादसे का कारण बनी. https://twitter.com/AHindinews/status/1918498193291006057

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और आपदा प्रबंधन दल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत व बचाव कार्य शुरू किया गया. घायलों को तुरंत गोवा मेडिकल कॉलेज और नॉर्थ गोवा डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल, मापुसा में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने अस्पताल पहुंचकर घायलों की स्थिति का जायजा लिया और उनके इलाज का पूरा खर्च वहन करने की घोषणा की. गोवा कांग्रेस ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना की. https://twitter.com/INCGoa/status/1918489485354123708